सवाल-

मैं एक युवक से (जो सैनिक है) बहुत प्यार करती हूं. हम दोनों ने अपने घर वालों से चोरीछिपे विवाह कर लिया है. हमारी शादी रजिस्टर्ड नहीं है. विवाह के बाद मैं ने अपना घर छोड़ दिया और 5 महीनों से दिल्ली में अकेली रह कर नौकरी कर रही हूं. मैं 2 महीने की गर्भवती हूं. मेरा पति अपनी ड्यूटी पर चला गया है. कहता है कि नवंबर में आ कर मुझे ले जाएगा. मैं चिंतित हूं कि यहां अकेले में मुझे कोई समस्या हुई तो क्या करूंगी? मैं अपने घर भी नहीं जा सकती.

जवाब-

आप ने पूरा खुलासा नहीं किया कि क्या वजह थी कि आप दोनों ने ही अपने घर वालों को विश्वास में लिए बिना चोरीछिपे शादी की. यदि दोनों ही परिवार शादी के खिलाफ थे तो भी आप को कोर्ट मैरिज करनी चाहिए थी अथवा जिस भी विधि से विवाह किया था उस का रजिस्ट्रेशन तो कराना चाहिए था. अब भी समय गंवाए बिना अपनी शादी को रजिस्टर कराएं. जहां तक अपनी गर्भावस्था को ले कर आप की चिंता है वह सही है. जब तक आप अकेली रह रही थीं संतानोत्पत्ति के लिए जल्दी नहीं करनी चाहिए थी. अब भी आप को लगता है कि आप दोनों अभी संतानोत्पत्ति की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं हैं तो पति की सहमति से गर्भपात करवा लें. बाद में जब स्थिति अनुकूल हो तब इस विषय में सोच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 

गर्भावस्था के दौरान मां की सेहत का तुरंत और लंबे समय में बच्चे की सेहत पर गहरा प्रभाव पड़ता है. गर्भकाल की डायबिटीज और एनीमिया, यानी कि मां में एनीमिया और डायबिटीज बच्चे की सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं. मां में एनीमिया हो तो बच्चे का जन्म के समय 6.5 प्रतिशत मामलों में वजन कम होने और 11.5 प्रतिशत मामलों में समय से पहले प्रसव की समस्या हो सकती है. गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज की वजह से बच्चे को 4.9 प्रतिशत मामलों में एनआईसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में भरती होने और 32.3 प्रतिशत मामलों में सांस प्रणाली की समस्याएं होने का खतरा रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...