अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़ें…

सवाल

मैं एक लड़के से 3 सालों से प्यार करती हूं, लेकिन हम औनलाइन ही मिले थे. पहले हम दोस्त बने, बाद में हम एकदूसरे से प्यार करने लगे. हालांकि फोन,वीडियो कौल्स के जरिए हम लगातार टच में रहें. वह एक हफ्ते के लिए मेरे शहर आया था. हम रोजाना मिलते थे. 3-4 बार मैंने उसके साथ बेड भी शेयर किया. उसने मुझसे कई वादे किए. उसने ये भी कहा कि वह मेरे घरवालों से हमदोनों की शादी की बात करेगा. लेकिन मेरे शहर से जाने के बाद न उसने मुझे कौल किया है और न मैसेज. जब मैं उसे कौल करती हूं, तो उसका फोन बंद बताता है. मुझे ये भी डर लगा रहता है कि मैंने उसके साथ सैक्स किया है, तो कहीं मैं प्रेग्नेंट न हो जाऊं ? आप ही बताएं कि ऐसे में मैं क्या करूं ?

जवाब

देखिए आजकल लोग औनलाइन डेटिंग करते हैं, कई लोगों को सच्चा पार्टनर मिल जाता है. तो वहीं कुछ लोग फ्रौड के शिकार हो जाते हैं. कुछ लोग तो औनलाइन प्यार का नाटक कर लड़कियों का फायदा उठाते हैं. आप इसी जाल में फंस गई हैं.

उस लड़के ने अपनी मीठीमीठी बातों से आपको फंसाया और आपसे मिला. आपने ये भी बताया कि आप दोनों के बीच फिजिकली रिलेशन बना और उसके बाद फोन भी बंद है. वह आपको धोखा दिया है. आप खुद को संभालने की कोशिश करें और आगे से ऐसे धोखेबाज लड़कों के चंगुल में न फंसे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...