सवाल-

मेरी उम्र 25 साल है. सर्दियों में मेरे बाल बहुत ही रफ व ड्राई हो जाते हैं. मैं चाहती हूं कि मेरे बाल सिल्की व सौफ्ट हों?

जवाब-

सर्दियों में ज्यादातर हम गरम पानी से हेयर वाश करते हैं जिस से बाल रफ व ड्राई हो जाते हैं. बाल धोने के लिए कुनकुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए न कि बहुत गरम पानी का. अगर फिर भी आप के बाल रफ लगें तो कंडीशनर लगाया जा सकता है, जिस से बाल बहुत सिल्की व शाइनी नजर आते हैं. सैट करते वक्त जरूरी हो तो मौइस्चर किक सिरम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सर्दियों में हफ्ते में एक बार हैड मसाज करना भी अच्छा रहता है. हैड मसाज करने के लिए नारियल का तेल या औलिव औयल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

सर्दियों में एक हेयर पैक लगाया जा सकता है जिस से कि बाल सौफ्ट बने रह सकते हैं. इस के लिए एक केला और दूध लें. इन को मिक्सी में डाल कर बहुत अच्छे से पेस्ट बना लें. इस में एक छोटा चम्मच शहद डाल लें. इस पेस्ट को बालों पर ब्रश की सहायता से लगा लें. आधे घंटे बाद बालों को धो लें. यह बालों को मौइस्चराइज करेगा और सौफ्ट व सिल्की बनाएगा.

ये भी पढ़ें- 

आप की त्वचा की तरह आप के बाल भी मौसम की मार झेलते हैं. चिलचिलाती गरमी बालों को बेहद रूखा बना देती है तो मौनसून की नमी उन की सतह पर फंगल इन्फैक्शन के खतरे को बढ़ा देती है. इस के बाद ठंड आने पर बाल काफी कमजोर और डल से हो जाते हैं. ऐसे में आप अगर सर्दी का मौसम आने से पहले अपने बालों की केयर के लिए निम्न खास तरीके अपनाएंगी तो आप अपने बालों को स्वस्थ और खूबसूरत रख सकती हैं:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...