सवाल

मेरी उम्र 45 वर्ष है. 1 महीने बाद मेरे बेटे की शादी है. काम की व्यवस्तता के कारण अपनी ओर कम ही ध्यान दे पा रही हूं. मैं जानना चाहती हूं कि मुझे फेशियल कितने दिन पहले कराना चाहिए? मेरे बाल भी हलकेहलके सफेद हो रहे हैं. मुझे उस दिन कैसा हेयरस्टाइल बनाना चाहिए?

आप को अपने बेटे की शादी से 3-4 दिन पहले फेशियल कराना चाहिए. किसी प्रोफैशनल सैलून में जा कर बालों पर ब्रैंडेड हेयर कलर करा सकती हैं या फिर सफेद बालों को छिपाने के लिए हिना का इस्तेमाल कर सकती हैं. किसी अच्छे पार्लर में जा कर आप अपने चेहरे और बालों की लंबाई के मुताबिक हेयरस्टाइल बनवा सकती हैं.

हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में यह आसान काम नही है. हाल ही किए गए एक सर्वे के मुताबिक एक औफिस जाने वाली महिला मेकअप के लिए 55 मिनट देती है. इसीलिए अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए और अपने डेली रूटीन को बदलने के लिए इन टिप्स को जरूर फौलो करें…

1. रात को कर लें प्लानिंग…

रात को ही सुबह की प्लानिंग करते हुए अपने सामान को व्यस्थित रखें, इससे सुबह आप को फैसला लेने में कम वक्त के साथ सामान ढूंढ़ने में भी समय नही लगेगा.

2. बालों के लिए माइक्रोफाइबर टौवेल का इस्तेमाल…

रोजाना इस्तेमाल होने वाले टौवेल के मुकाबले माइक्रोफाइबर टौवेल ज्यादा जल्दी पानी सोखता है. यह न केवल आप के ड्रायर से बाल सुखाने का समय आधा करता है, बल्कि आप के बालों को लगने वाली गरमी की मात्रा भी कम करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...