सवाल-

मेरे पैरों में बहुत अधिक पसीना आता है, जिस से उन से बदबू आने लगती है. गरमी और बरसात के मौसम में ज्यादा पसीना आने के कारण पैरों से बदबू भी अधिक आने लगती है. इस की वजह से अकसर मुझे शर्मिंदगी होती है. बताएं, मैं क्या करूं?

जवाब-

जब स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया पसीने के संपर्क में आते हैं तो पैरों से बदबू आने लगती है. पैरों की बदबू को दूर करने  के लिए आप चाहें तो पानी में सामान्य सिरका मिला कर उस से पैर धो सकती हैं या फिर अदरक के रस को पैरों पर मल लें और बाद में कुनकुने पानी से पैरों को धो लें. ऐसा करने से पैरों की बदबू चली जाती है.

लैवेंडर औयल न केवल अच्छी खुशबू देता है, बल्कि यह बैक्टीरिया को मारने में भी असरदार है. इस तेल में ऐंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो पैरों की बदबू को दूर करने में बहुत फायदेमंद रहते हैं. हलके गरम पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर औयल डाल कर पैरों को उस में कुछ देर डुबोए रखें.

ये भी पढ़ें-

गर्मी का मौसम आ चुका है, ऐसे में पसीना आना तो जाहिर सी बात है. पसीने का आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. गर्मी के मौसम में शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए रोमछिद्रों से पसीना निकलता है. यह शरीर को ठंडा रखने और शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को बाहर करने का काम करता है. इसलिए पसीने का निकलना सेहत की दृष्टि से जरूरी है. लेकिन ज्यादा पसीना आना भी ठीक नहीं है.

बहुत से लोगों के शरीर से बहुत ज्यादा मात्रा में पसीना निकलता है. पसीने की वजह से शरीर से दुर्गन्ध आती है. ऐसे में जिन्हें बहुत ज्यादा मात्रा में पसीना आता है उनके लिए दिक्कत आती है. आज हम आपको ज्यादा पसीना आने की समस्या से निजात दिलाने वाले कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं. आइए, जानते हैं कि वे टिप्स क्या हैं?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...