सवाल-

मेरी उम्र 35 साल है. मैं अभी भी अविवाहित हूं. यदि बाद में मैं गर्भधारण करती हूं तो क्या मेरी सामान्य डिलिवरी हो सकती है और एक सामान्य बच्चा हो सकता है?

जवाब-

जैसेजैसे उम्र बढ़ती है वैसेवैसे ओवेरियन रिजर्व कम हो जाता है, आरोपण दर कम हो जाती है और इसलिए आनुवंशिक रूप से असामान्य शिशुओं का जोखिम बढ़ जाता है. आज के समय में एग फ्रीजिंग एक बहुत ही अच्छा विकल्प है और दुनियाभर के लोग इस का लाभ ले रहे हैं. मेरी सलाह है कि अंडे को फ्रीज करें तब आप अपनी गर्भावस्था में देरी कर सकती हैं. सामान्य डिलिवरी संभव है, लेकिन उम्र के साथ जोखिम बढ़ता जाता है. इसलिए कुछ मामलों में सीसैक्शन डिलिवरी की सलाह दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद क्या कौपर टी लगवाना सही है?

ये भी पढ़ें- 

स्ट्रैंथनिंग

कमर के लिए : पैरों को एकसाथ मिला कर कमर के आगे की तरफ लाते हुए आसन पर बैठ जाएं, फिर घुटनों को धीरेधीरे जमीन से छुआने की कोशिश करें. इस क्रिया को भी कई बार करें.

गले के लिए : इसे करने के लिए सीधे बैठें, फिर एक हाथ को मोड़ कर सिर के पीछे की तरफ का हिस्सा पकड़ें और कुहनियों को ऊपर की ओर उठाएं. यही क्रिया दूसरे हाथ से भी दोहराएं. आसन पर बैठ कर दोनों हाथों को आगे की ओर ले जाएं. फिर धीमी गति से सांस लेते हुए हाथों को दोनों ओर फैलाएं. इस क्रिया को 10-12 बार दोहराएं.

 पीठ के लिए : पैरों को जमीन पर टिकाते हुए कुरसी पर सीधी बैठ जाएं. फिर दोनों हाथों से कमर को पकड़ें. आसन पर धीरे से हाथों और घुटनों के बल टेक लगाते हुए झुकें, फिर धीरेधीरे पीछे के मध्य भाग को ऊपर और नीचे की ओर ले जाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...