सवाल-
मेरे नेल्स काफी पीले हो गए हैं , जिस कारण मुझे इन पर हमेशा नेलपेंट लगाकर रखना पड़ता है. मुझे बताएं कि कैसे इस समस्या से निजात पाया जा सकता है?
जवाब-
कई बार नाखूनों का पीला पड़ना हमारी पूरी हैल्थ को भी दर्शाता है. कई गंभीर बीमारियों जैसे थाईरोएड , डाईबिटिज , लंग प्रोब्लम आदि के कारण धीरेधीरे हमारे नाखून पीले पड़ने लगते हैं, जिससे हम अनजान होते हैं. लेकिन अगर लक्षण गंभीर दिखें तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं, ताकि बीमारी और न बड़े. लेकिन कई बार नेल पौलिश व नेल रिमूवर की एलर्जी व फंगल इंफेक्शन के कारण भी नाखूनों का रंग बदलने के कारण वे पीले दिखाई देने लगते हैं. जो न सिर्फ दिखने में अच्छे लगते हैं बल्कि न चाहते हुए भी आपको हर समय नाखूनों को रंगने की जरूरत होती है. ऐसे में जरूरत है समय रहते इसके समाधान की. ताकि नाखूनों को पीला होने से रोका जा सके.
Digital Plans
Print + Digital Plans
साथ ही मिलेगी ये खास सौगात
- 2000 से ज्यादा कहानियां
- ‘कोरोना वायरस’ से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट
- हेल्थ और लाइफ स्टाइल के 3000 से ज्यादा टिप्स
- ‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- 2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
- 1000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
- लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स की जानकारी
COMMENT