आजकल शादी के लिए जब कोई लड़का या लड़की देखने जाता है तो सबसे पहले वो ये देखता है कि हाइट मिल रही है या नहीं.लड़की की हाइट थोड़ी छोटी है चल जाता है लेकिन यदि लड़के की हाइट छोटी होती है तो दिक्कत आ जाती है. अब आपको बताते हैं कि यहां भला जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं उसके लिए भला हाइट मुसीबत क्यों बन गई. बात पुरानी जरूर है लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल खूब चर्चा में है.
COMMENT