आजकल शादी के लिए जब कोई लड़का या लड़की देखने जाता है तो सबसे पहले वो ये देखता है कि हाइट मिल रही है या नहीं.लड़की की हाइट थोड़ी छोटी है चल जाता है लेकिन यदि लड़के की हाइट छोटी होती है तो दिक्कत आ जाती है. अब आपको बताते हैं कि यहां भला जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं उसके लिए भला हाइट मुसीबत क्यों बन गई. बात पुरानी जरूर है लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल खूब चर्चा में है.

दरअसल शामली में पुलिस से फरियाद की गई कि कोतवाल साहब मेरी शादी करा दो...अब जरा सोचिए कि भला ऐली फरियाद कोई पुलिस के पास लेकर जाता है क्या लेकिन ऐसा हुआ है. शामली में दुकान पर बैठने वाले एक युवक की अनोखी फरियाद सामने आई जिसमें युवक ने शामली कोतवाल से अपनी शादी कराने की गुहार लगाई है और इतना ही नहीं इस शख्स ने एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक शादी की गुहार लगाई है...वह 6 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर आता है. जिसने अपने जीवन में शादी का ख्वाब तो देखा है लेकिन उसे कोई लड़की नहीं मिल रही है और एक लड़की की तलाश में है.उसने कोतवाल के यहाँ प्रार्थना पत्र भेज कर पत्नी की इच्छा जाहिर की है जहा अजीम की हाइट कम होने की वजह से उसका शादी का सपना अधुरा है. अब आप सोचें रहे होंगे किम भला इतनी हाइट छोटी है कि शादी ही नहीं हो रही है तो हां दरअसल बात ये हैं कि युवक की शादी के लिए उसकी हाइट सामान्य नहीं है कई बार रिश्ते भी आए हैं लेकिन हाइट कम होने की वजह से शादी नहीं हो पा रही है.दरअसल अजीम की हाइट मात्र 2 फुट है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...