Background check before marriage : शादी का निर्णय जीवन का सबसे बड़ा निर्णय होता है। प्रेम विवाह (Love Marriage) में अक्सर लोग भावनाओं में बह जाते हैं और व्यावहारिक चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। जब लड़का लड़की एक दूसरे को पसंद करने लगते है तो बहुत सारे सेंसिटिव सवाल कल के लिए टाल देते है. वो कल कभी आता नहीं है. उन्हें लगता है अगर मैंने ये सवाल पूछ लिए तो लड़का नाराज हो जायेगा.

अगर पूछ लिया तुम्हारे मदर फादर की कुल फॅमिली इनकम कितनी है तो उसे बुरा लग जायेगा ? पता चला घर में एक भाई भी है जिस पर क्रिमिनल केस चल रहा है? क्या आप उस घर में शादी करोगे? इसलिए आप दोनों को एक दूसरे का बैक चेक करना ही पड़ेगा.

लेकिन ये बैक चेक आसान नहीं है. जहाँ आपने बैक चेक किया वहां आपका झगड़ा हो गया. तुम मेरे बारे में पूछ रही थी क्या. तूने मेरे मोहल्ले की लड़की से पूछा था कि मेरे माँ बाप क्या करते है? तू मुझसे नहीं पूछ सकती थी? तू मेरे स्कूल में गई थी. तूने मेरे दोस्तों से पूछा मेरे मार्क्स कितने आये थे? मेरी मार्कशीट निकलवाना चाहती थी तू?

ये झगडे दोनों के बीच में होंगे ही और हो सकता है इन झगड़ों में आपका रिश्ता भी दांव पर लग जाएँ लेकिन चाहे जो हो ये तो आपको करना ही पड़ेगा. आपस में बात करें और एक देसरे के बारे में जाने. क्यूंकि भविष्य को सुरक्षित और सुखद बनाने के लिए एक-दूसरे का बैकग्राउंड चेक करना बहुत जरूरी है। आइये जाने क्या और कैसे चेक करें एक दूसरे का बैकग्राउंड-

क्या चेक करें?

1 फैमिली के बारे में चेक करें (Family Background)
शादी सिर्फ लड़का और लड़की के बीच में ही नहीं होती बल्कि दो परिवारों के बीच भी होती है इसलिए यह जानना जरुरी होता है कि दोनों परिवारों के विचार और तालमेल एक दूसरे के साथ मैच करता है या नहीं. इसके लिए फॅमिली बैकग्राउंड को चेक करना बहुत जरुरी है बातो बातो में लड़के या लड़की से उसके परिवार के बारे में जानकारी लेते रहें.

  • उनसे पूछें कितने भाई बहन है?
  • सब क्या क्या करते है?
  • घर में माता पिता में से किसकी जयदा चलती है? या फिर दोनों की सहमति से निर्णय लिए जाते है?
  • भाई बहन के बीच आपस में सम्बन्ध कैसे है?
  • माता पिता के बीच सम्बन्ध कैसे है?
  • क्या उनका परिवार बहुत ज्यादा पारंपरिक है जबकि आप आधुनिक विचारों के हैं? (जैसे- घूंघट प्रथा, पहनावा, या नौकरी करने की आजादी)।
  • भले ही आप दोनों के लिए यह मायने न रखता हो, लेकिन क्या उनका परिवार इसे स्वीकार कर पाएगा
  • क्या वे भविष्य में आप पर धर्म बदलने या किसी खास प्रथा को मानने का दबाव डालेंगे?
  • परिवार के किसी सदस्य पर कोई पुलिस केस तो नहीं चल रहा ये भी पता करें?

2 फाइनैंशल बैकग्राउंड चेक करें (Financial Background)
आपस में एक बार अपनी मार्कशीट भी एक दूसरे को दिखा दें हालाँकि ऐसा करना काफी मुश्किल है हो सकता है पार्टनर को आपकी ये बात पसंद ना आये लेकिन फिर भी ये जरुरी है?

  • पार्टनर से पूछें कि वह पढाई में कैसा था?
  • उसके भविष्य को लेकर क्या प्लान है?
  • क्या पार्टनर पर कोई लोन है जिसे उन्हें शादी के बाद चुकाना होगा?
  • वह कहाँ जॉब करता है? कितनी सैलेरी है?
  • उसकी सैलेरी स्लिप भी चेक करें?
  • यह सब करना काफी मुश्किल क्यूँ है-
    यह सब करना काफी मुश्किल है क्यूंकि पार्टनर को गुस्सा आ सकता है लेकिन आपको उसे इस बात के लिए राजी करना है या उसके ऑफिस में जाकर उसके बारे में, उसकी सैलेरी के बारे में पता करना है ताकि आगे चलकर कोई दिक्कत ना हो.

    3 पार्टनर के पास्ट के बारे में जाने (past Background)
  • क्या आप उनकी जिंदगी में आने वाली पहली लड़की है?
  • क्या उन्होंने आपको अपने पहले रिश्ते के बारे में पूरा सच बताया है?
  • क्या वे अपने अतीत से बहार आ चुके है या अभी तक उन यादों में गुम है?

4 पार्टनर का बिहेवियर कैसा है ( Behaviour check)

  • पार्टनर का बिहेवियर अपने से गरीब लोगों के साथ कैसा है?
  • वह अपने छोटों और बड़ों के साथ कैसे व्यवहार करता है?
  • पार्टनर को जयादा गुस्सा आता है या जल्दी ही कूल डाउन हो जाता है?
  • सार्वजनिक स्थान पर किसी विवाद होने पर वे शांति से बात करते हैं या तुरंत लड़ने पर उतारू हो जाते हैं?
  • वह आपको अपनी प्राइवेट प्रॉपर्टी की तरह तो ट्रीट नहीं करते?क्या वह आपका और इस रिश्ते का सम्मान करते है?
    5 स्वास्थ्य और जीवनशैली (Health & Lifestyle)
    क्या उन्हें कोई ऐसी बीमारी है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए? (जैसे- अनुवांशिक बीमारियाँ या पुरानी बीमारियाँ)।
  • धूम्रपान, शराब या किसी अन्य नशे की लत के बारे में स्पष्ट जानकारी लें?
  • क्या वह बहुत ज्यादा खर्चीले है और अमीर बाप की बिगड़ी हुए औलाद तो नहीं लगते?
  • क्या वे ट्रैफिक नियमों या सामाजिक मर्यादाओं का सम्मान करते हैं?
    6 डिजिटल फुटप्रिंट (Social Media Presence)
  • आज के दौर में किसी की सोच समझने का सबसे आसान जरिया सोशल मीडिया है।
  • वे इंटरनेट पर किस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं? क्या वे किसी विशेष मुद्दे पर बहुत ज्यादा आक्रामक या हिंसक विचार रखते हैं?
  • क्या उनकी ऑनलाइन जिंदगी और असल जिंदगी में जमीन-आसमान का अंतर है?देखें कि उनके दोस्त उनके बारे में क्या पोस्ट करते हैं। इससे उनके सर्कल का अंदाजा मिलता है।

बॉक्स – बैकग्राउंड चेक करना बहुत मुश्किल काम है, आइये जाने कैसे करें बैकग्राउंड चेक?

  • एक दूसरे से सीधे सवाल जवाब करना सबसे अच्छा तरीका है. उन्हें समझाएं कि ऐसा करना हम दोनों के लिए ही जरुरी है.
  • बिना किसी बड़े कार्यक्रम के उनके घर जाएं ताकि आप सामान्य स्थिति देख सकें।
  • किसी शादी या फंक्शन में उनके रिश्तेदारों से मिलें। रिश्तेदारों की बातें अक्सर परिवार के छिपे हुए सच बता देती हैं।
  • कभी-कभी उनके घर के आसपास के लोगों से सामान्य बात करने पर परिवार के स्वभाव का पता चल जाता है।
  • पार्टनर से उनके बचपन के किस्से पूछना भी सही साबित हो सकता है क्यूंकि पार्टनर बचपन की बातें बताते हुए अनजाने में परिवार के कड़वे सच या अच्छे संस्कार भी साझा कर देता है।
  • किसी ऐसे कॉमन व्यक्ति को ढूंढें जो आप दोनों को जानता हो इससे एक देसरे के बारे में काफी सही बातें उनके जरिये पता चल सकती है.
  • यदि आपको कुछ संदिग्ध लगता है, तो सीधे और विनम्रता से उस बारे में पूछें। उनके स्पष्टीकरण के तरीके से आपको उनकी सच्चाई का पता चल जाएगा।

“Pre-Matrimonial Verification” भी कराये जा सकती है. आज के समय में शादी से पहले पेशेवर जांच एजेंसियों (Private Detective Agencies) की मदद लेना काफी आम हो गया है और इसे एक समझदारी भरा कदम माना जाता है।कई बार लोग अपनी सैलरी या पद (Designation) के बारे में झूठ बोलते हैं। एजेंसियां उनके ऑफिस जाकर गुप्त रूप से इसकी पुष्टि करती हैं। इसके आलावा अगर उस पर कोई केस चल रहा हो या पिछली कंपनी से उसे निकाला गया हो तो वह भी पता चल सकता है इस एजेंसी के द्वारा.

याद रखें- किसी का परिवार और पार्टनर ‘परफेक्ट’ नहीं होता, लेकिन आपको यह देखना है कि क्या आप उन कमियों के साथ ताउम्र (Life-long) तालमेल बिठा सकते हैं या नहीं। जितना हो सके एक दूसरे की इन्क्वारी निकलवाएं लेकिन फिर भी अगर आपको लड़का पसंद है तो रिस्क तो लेना ही पड़ेगा ही. शादी के मामले में आपको हर चीज परफेक्ट नहीं मिलेगी. Background check before marriage

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...