भावना भटनागर
संस्थापक, कासा एक्सोटिक
पुरस्कार और उपलब्धियां
टाइम्स विजनरी लीडर्स 2022.
आउटलुक बिजनैस वूमन ऐंटरप्रेन्योर औफ द ईयर 2022.
टाइंस 40 अंडर 40 नौर्थ 2022 लीडर्स.
हाउस औफ कौमन्स, लंदन, यूके द्वारा एशिया की इंटीरियर डिजाइनर औफ द ईयर 2022.
बिजनैस आउटलुक द्वारा वूमन ऐंटरप्रेन्योर औफ द ईयर 2022.
फौर्च्यून इंडिया द्वारा मोस्ट इनसाइटफुल आइकोन्स 2022.
ईटी इंस्पायरिंग वूमन लीडर्स 2023.
टाइम्स ऐग्जैंपलरी लीडर्स 2023.
सीईओ मैगजीन द्वारा 2023 में देखने योग्य सब से रचनात्मक इंटीरियर डिजाइनरों में से एक.
ऐसोचैम द्वारा इंटीरियर डिजाइन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित.
वूमन ऐंटरप्रेन्योर इंडिया द्वारा 2023 की टौप 10 महिला स्टार्टअप लीडर्स में शामिल.
भावना भटनागर न केवल अपने जीवन को उमंग और उल्लास से जीती हैं बल्कि अपने इंटीरियर डिजाइन के जनून से दूसरों के जीवन में भी सौंदर्य और ऊर्जा का संचार करती हैं. कासा एक्सोटिक की संस्थापक और प्रसिद्ध इंटीरियर स्टाइलिस्ट के रूप में भी उन्होंने अपने ब्रैंड को एक वैश्विक पहचान दी है.
भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) की पूर्व छात्रा भावना भटनागर ने इंटीरियर डिजाइन उद्योग में नए मानदंड स्थापित किए हैं. उन का सक्सैस मंत्र ग्राहकों की अपेक्षाओं से परे जा कर उन्हें एक विशिष्ट अनुभव देना है. जब ग्राहक दुर्लभ और अनूठी वस्तुओं की मांग करते हैं तो वे स्पेन, इटली, इंडोनेशिया, तुर्की, मोरक्को और चीन जैसे डिजाइन हब मेंऐक्सक्लूसिव दौरों की व्यवस्था कर के उन की इच्छाओं को साकार करती हैं.
एक कुशल पियानो वादक और अपने कालेज के दिनों में अवार्ड विनिंग ऐक्ट्रैस भावना ने ओडिपस रेक्स और ओथेलो जैसी नाट्य प्रस्तुतियों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं, जहां उन के शानदार अभिनय को सराहा गया.
भावना का मानना है कि डिजाइन सिर्फ एक आर्ट फौर्म नहीं है बल्कि एक भावनात्मक अनुभव है जो कलर्स, टैक्स्चर और फौर्म के माध्यम से व्यक्त होता है. भावना की रचनात्मकता उन की डिजाइन परियोजनाओं में झलकती है जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराही गई है. ऐसोचैम द्वारा इंटीरियर डिजाइन में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भावना भटनागर अपने प्रतिभाशाली आर्किटैक्ट्स, ग्राफिक आर्टिस्ट्स और प्रोजैक्ट मैनेजर्स की टीम के साथ ग्राहकों की कल्पनाओं को साकार करने में जुटी रहती हैं. उन के नेतृत्व में कासा एक्सोटिक ने अपनी स्थापना के बाद से उल्लेखनीय सफलता हासिल की है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन