Tgae Rita : टैगे रीता ताखे का जन्म अरुणाचल प्रदेश की जीरो घाटी में हुआ था. अपातानी जनजाति से आने वाली टैगे रीता ने ‘नौर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टिट्यूट औफ साइंस ऐंड टैक्नोलौजी,’ निरजुली, अरुणाचल प्रदेश से कृषि इंजीनियर की डिगरी हासिल की है. कैरियर की शुरुआत एक कृषि इंजीनियर के रूप में करने वाली टैगे रीता जल्द ही बहुत बड़ी उद्यमी बन गईं.
टैगे रीता भारत की पहली जैविक कीवी वाइन ब्रैंड ‘नारा आबा’ की संस्थापक हैं. अक्तूबर, 2017 में उन्होंने अपने दिवंगत ससुर के नाम पर नारा आबा वाइन कंपनी की शुरुआत की जो अरुणाचल प्रदेश में जीरो कंपनी हांग गांव में स्थित एक भारतीय निजी कंपनी है. यह कंपनी देश की पहली और्गेनिक कीवी वाइन बनाने के लिए प्रसिद्ध है.
दुनियाभर में मशहूर
जीरो घाटी जो अपनी उपजाऊ मिट्टी और सुरम्य दृश्यों के लिए जानी जाती है, रीता ने वहां कृषि के प्रति अपने जनून को वाइन उद्योग में लगा कर इसे एक अग्रणी व्यवसाय में बदल दिया. जीरो घाटी में कीवी बहुतायत में पैदा होता है. लिहाजा, कीवी वाइन के लिए बाहर से कुछ लाने की जरूरत रीता को नहीं पड़ी और जल्द ही उन की बनाई कीवी वाइन दुनियाभर में मशहूर हो गई.
इस वाइन की सही प्रक्रिया और सही मिश्रण तैयार करने में टैगे रीता ने 6 साल शोध किया और योजनाबद्ध तरीके से काम की शुरुआत की. वाइन की दुनिया में एक महिला का होना और वह भी इतना सफल होना वाकई आश्चर्यजनक था. प्रारंभ में 20 हजार लिटर की क्षमता वाली उन की वाइनरी ने अब 60,000 लिटर वाइन का उत्पादन करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, जिस से अपने उद्घाटन वर्ष में 300 किसानों को सहायता मिल रही है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन