जी आपने पान तो बहुत खाया होगा और देखा जाए तो बनारसी पान ही फेमस है लेकिन अठारह हजार का पान क्या कभी खाया है? नहीं खाया है न तो जानिए उस पान की खासियत के बारे में, अगर आप पान खाने के शौकीन है तो अब हम बताते हैं कि वो पान आपको कहां मिलेगा और आपके लिए फायदेमंद  भी हो सकता है, आपको अगर महंगे से महंगा और सस्ते से सस्ता और वो भी वैरायटी वाला पाना खाना है तो गुजरात जरूर जाना चाहिए, जहां राजकोट में 18 हजार रुपये का पान आजकल सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल राजकोट में मिस्टर पानवाला शॉप राजकोट के नाम से एक दुकान है. जिसके मालिक नरेंद्र मालवीय ने वेडिंग स्पेशल पान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 18 हजार रुपये है.

ये भी पढ़ें- बच्चों का उत्पीड़न हो सकता है खतरनाक

आप भी हैरान हो गए होंगे इस पान की कीमत जानकर,इसे रेस्तरां की तरह ही ऐक्रेलिक बॉक्स में पैक किया जाता है,इस वेडिंग स्पेशल पान का स्वाद लेने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. इस शॉप में 130 तरह के पान मिलते है,जिनकी कीमत 15 रुपये से शुरू होकर 18 हजार तक है, जिसमें चेरी,चॉकलेट, ड्राइफ्रूट और मसाला वाले पान मिलते हैं.इन सभी पानों के दाम भी अलग-अलग है.इसे खाने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहें हैं. मिस्टर पान वाला सभी को अलग-अलग तरह के पान खिलाकर उनका मन खुश कर रहे हैं और वहीं उनकी दुकान पर पहुंचे एक कपल जो कि पान खा रहे थे उन्होंने भी कहा की उन्हें पान बेहद पसंद आया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...