कोविड 19 की महामारी नेबच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी को प्रभावित किया है. लगातार लॉकडाउन से घर में कैद रहकर व्यक्ति को कुछ करने की इच्छा भी धीरे-धीरे नष्ट होती जा रही है, ऐसे में संगीत, कला, पेंटिंग्स, डांस, योगा आदि का सहारा लेने से ये चीजें, व्यक्ति कीबेरंग जिंदगी में कुछ रंग भरने का काम कर सकती है. बॉलीवुड की कई कलाकारों ने भी इसका सहारा लिया है. इस कड़ी में सबसे पहले अभिनेता सलमान खान आते है, उन्होंने अपनी बोरियत को कम करने के लिए कई पेंटिंग्स बनाए है. इसके अलावा अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, सनी लियोनि आदि सभी कलाकार पेंटिंग्स बनाकर अपनी उदास जिंदगी में रंग भरने की कोशिश कर रहे है.

अवसाद दूर करती है कलर्स

artist-2

रंग हमेशा किसी व्यक्ति के जीवन मेंमहत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, क्योंकि फ्रेश चित्र पर लगाये गए रंग आपकी क्रिएटिविटी के साथ-साथ, मानसिक अवसाद से भी राहत देती है. आर्टिस्ट कृपा शाह ने भी अपने पेंटिंग्स में वाईब्रेंट कलरकॉम्बिनेशन और शार्प ब्रश स्ट्रोक्स से एक कहानी को कैनवास पर उतारने में सफल हुई और कई अवार्ड भी जीती. एब्सट्रैक्ट पेंटिंग बनाने में माहिर कृपा शाहने आर्ट की शिक्षा मुंबई से ली और जब भी समय मिलता परिवार के साथ कैनवास पर पेंटिंग करती गयी. कृपा शाह आर्टिस्ट होने के साथ-साथ एक जन हितैषी भी है. कृपा का कहना है कि इस पेंडेमिक की वजह से मेरा मन बहुत उदास रहता है, क्योंकि बहुत सारे लोगों ने कोविड से अपनी जान गवा दी है. इसलिए अभी मैं कुछ महीनों से सबको ऑक्सीजन, बेड, फ़ूड आदि जो भी संभव हुआ मदद करती जा रही हूँ. मेरे लिए अमीर हो या गरीब सब एक जैसे है, जिसे भी मेरी जरुरत होती है, मैं मदद करती हूँ. मेरे परिवार के और कई जानने वालों ने ऑक्सीजन की कमी से दम तोडा है. इसलिए जो लोग कोविड से ठीक होते है, उन्हें मैं एक पेड़ देकर उसे ग्रो करने की सलाह देती हूँ, क्योंकि लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए जंगलों के पेड़ काँटे और जानवरों का शिकार किया है, जिसका परिणाम पूरा विश्व भुगत रहा है. अभी परिस्थिति ऐसी हो गयी है कि व्यक्ति मरना नहीं चाहता, लेकिन मरने के लिए बाध्य हो रहे है.  इसलिए क्रिएटिव पर्सन होने की वजह से मैंने अधिक से अधिक पेड़ ग्रो करने का सिद्धांत लिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...