अभी 1 महीने पहले ही माही और सत्यम की शादी हुई है. मोबाइल गैलरी और कंप्यूटर फोल्डर शादी और हनीमून के फोटो से भरे पड़े थे. माही का जी खूब कुलबुला रहा था पर पापा से की गई प्रौमिस बारबार हाथ उस के हाथों को रोक देते और वह उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करती. उसे सालभर पहले घटी बातें याद आने लगी थीं...

माही ने एक इंजीनियरिंग कालेज से पढ़ाई की थी। वह सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय भी थी. उस की फ्रैंडलिस्ट भी खूब समृद्ध थी। घरपरिवार के अलावा स्कूल, कालेज और फिर नौकरीपेशा वाले लोग उस की फ्रैंडलिस्ट में शामिल थे. पर उसे इस सामाजिक प्लेटफौर्म की लक्ष्मण रेखा का सदैव से भान था.

वह कभी भी कोई आपत्तिजनक पोस्ट या फोटो इत्यादि पोस्ट भी नहीं करती थी। उस की लिस्ट में उस के पापामम्मी भी हैं, यह उसे हमेशा ध्यान रहता.

टूट गई शादी

1-2 साल पहले उस की शादी रोहित से तय हुई। घर वालों की रजामंदी से दोनों मिले. रोहित हर तरह से सुलझा हुआ लड़का था, जिसे उस की पढ़ाई और नौकरी की कद्र थी. मंगनी होने के साथ ही माही के पास रोहित के रिश्तेदारों के फ्रैंड रिक्वैस्ट आने लगे. अब तक दोनों परिवारों ने इसे राज ही रखा था.

माही ने अपनी मंगनी की कुछ तसवीरें साझा कर दीं. 2 ही दिनों के बाद रोहित की मम्मी का फोन माही की मम्मी के पास आया कि उन्हें यह रिश्ता नामंजूर है.

“आप की बेटी काफी खुले विचारों वाली लगती है. उस के दोस्त भी अजीबअजीब से हैं. जाने कालेज के दिनों में किसकिस से इस ने दोस्ती कर रखी थी, जिस के इश्तेहार फेसबुक पर डले पड़े हैं. काफी पार्टी गोइंग टाइप की लड़की समझ में आ रही है. पढ़ीलिखी और नौकरी वाली लङकी होने का यह मतलब तो कतई नहीं कि बहू इतनी खुले विचारों की हो. मेरे सभी रिश्तेदार तो थूथू कर रहे हैं...”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...