अगर आप ने बचपन में सोचा हो और आपके जीवन में ही वह चीज दूर तक ना हो और फिर आगे चलकर वह  आपकी हथेली पर हो तो इसे क्या कहा जाएगा . मिस इंडिया ताज की विजेता नंदिनी गुप्ता के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. आज नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया है मगर जब वे छोटी थी और मिस इंडिया की प्रतियोगिता की और देखती तो कभी सोचा भी नहीं था कि मैं भी एक दिन मिस इंडिया बन करके यह गौरव प्राप्त करूंगी.

आज इस आलेख में हम नंदिनी गुप्ता से जुड़ी हुई ऐसी अनछुई बातें आपको बता रहे हैं जो आपको सोचने पर विवश कर देंगी कि इंसान की मेहनत और दूर दृष्टि उसे कहां से कहां पहुंचा सकती है, उसका एक नायाब उदाहरण मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता है.

15 अप्रेल 2023 का दिन था . कुछ सर्द और कुछ गर्म मौसम के इस महीने में राजस्थान की 19 बरस की एक लड़की के लिए यह दिन उसकी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण दिन था .उसका एक  ख्वाब हकीकत में बदल गया था. नंदिनी गुप्ता 15 अप्रैल के दिन 'मिस इंडिया 2023' चुनी गई थी. नंदिनी गुप्ता को पिछले साल 2022 की मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने खूबसूरती का ताज पहनाया. वहीं, श्रेया पूंजा को फर्स्ट रनर-अप और स्ट्रेला थौनाओजम लुवांग को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया. मिस इंडिया बनने के बाद नंदिनी गुप्ता अब दुनिया में,मिस वर्ल्ड 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

खास बात यह है कि  नंदिनी गुप्ता कोटा शहर के पुरानी सब्जी मंडी के निवासी सुमित गुप्ता जो की एक कृषक है की बड़ी बेटी हैं. सुमित गुप्ता पेशे से किसान और कॉन्ट्रेक्टर हैं. नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता का कोटा जिला के सांगोद के पास भांडाहेड़ा में खेत है. नंदनी की मां हाउस वाइफ हैं. उनकी छोटी बहन अनन्या अभी 9 वीं क्लास की स्टूडेंट हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...