Family Story in Hindi: अपने मोबाइल पर बात करना बंद कर के समीक्षा मंदमंद मुसकराने लगीं. ‘‘क्या हुआ?’’ उन के पति शिशिर ने पूछा जो काफी समय से उन के फोन बंद करने की प्रतीक्षा कर रहे थे. ‘‘उन लोगों ने अपनी रिया के लिए हां कह दी है.’’ ‘‘अरे वाह, बस यही तो हम सभी सुनना चाह रहे थे. फोन कर के रिया को भी यह खुशखबरी दे दो.’’ ‘‘नो मम्मा. आप ऐसा बिलकुल नहीं करेंगी,’’ उन की छोटी बेटी मिया बोली, ‘‘रिया के आने पर ही उसे बताएंगे. थोड़ा तंग भी करेंगे. प्लीज मम्मा, इतना बड़ा खुशी का मौका है, हमारे घर की पहली शादी है, थोड़ी छेड़छाड़ तो रिया के साथ बनती है.’’ ‘‘ओके, पर उसे ज्यादा परेशान मत करना,’’ घर में हंसीखुशी का वातावरण बन गया. शाम को रिया जब औफिस से घर लौटी तो मिया ने कहा, ‘‘रिया, आज तो बाहर डिनर करेंगे.’’ रिया बोली, ‘‘क्यों भई, आज तो मंडे नाइट है. आज क्यों बाहर जाना है?’’ ‘‘वह इसलिए क्योंकि अब तो तुम हमारे साथ ज्यादा आउटिंग्स नहीं कर पाओगी न.’’
‘‘क्यों भला?’’ रिया ने थोड़ा उलझ कर पूछा. ‘‘मेरा तो औफिस में भी लीन पीरियड शुरू हो गया है, तो इतना बिजी भी नहीं हूं आजकल,’’ वह बोली. ‘‘पर हम तुम्हें अब अपने साथ कहीं ले कर नहीं जा पाएंगे, सो सौरी,’’ मिया ने थोड़ा सा मुंह बनाया. ‘‘क्या बोलती रहती है तू. मम्मी क्या सच में बाहर जाना है?’’ रिया ने कन्फर्म करने के लिए पूछा. मम्मी बोलीं, ‘‘ट्रीट तेरी है, तू बता?’’ रिया और भी ज्यादा कन्फ्यूज हो गई. इतने में शिशिर बोले, ‘‘तू ट्रीट जहां भी देगी, घर या बाहर, हमें मंजूर है.’’ ‘‘अरे पर किस बात की ट्रीट? कोई खुल कर तो बताओ कि क्या ओकेजन है?’’ रिया अब सचमुच कुछ नहीं समझ पा रही थी. बाकी तीनों बड़े लाड़ से उस की ओर देखते हुए मजा ले रहे थे. ‘‘भई घर में नया फैमिली मैंबर एड हुआ है तो ट्रीट तो मस्ट है,’’ मिया बोल उठी. ‘‘न्यू मेंबर? किसी के बेबी हुआ है क्या? और एक मिनट, मैं ट्रीट क्यों दूं इस बात की?’’
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
24 प्रिंट मैगजीन + डिजिटल फ्री

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन के साथ मोबाइल पर फ्री
- डिजिटल के सभी फायदे