जब ऊबर के सीईओ बिना वीजा के भारत आ सकते हैं, तो आप भी बिना विजा के विदेश जा सकती हैं. अपने देश के बाहर जाना किसे पसंद नहीं है? पर वीजा के चक्कर में हर बार आपका प्लैन पोसपोन हो जाता है. पर भारत के आसपास ही कुछ ऐसे देश हैं जहां जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है.

यहां जाइए बिना विदेश के-

भूटान

इस देश में आप खुलकर इंजॉय कर सकती हैं. आपको यहां बहुत खुशी होगी. इस देश को हैपियेस्ट कन्ट्री के खिताब से नवाजा गया था. यहां के लोग काफी खुश और हेल्दी रहते हैं. यहां आप अगर एक बार जाएंगी तो लौटते वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर होगी. कई परेशानियों के बावज

मालदीव

यह देश अपने शानदार रिजॉर्ट्स के लिए जाना जाता है. अपने हमसफर के साथ यहां जायें और प्यार के कुछ पल बितायें. यहां के बीच पर घूमने का अलग ही मजा है.

मॉरिशस

यहां के सागा डांस को आप अच्छे से इंजॉय कर सकती हैं. इसके अलावा यहां के लैंडस्केप्स, एडवेंचर प्लेस और सी फूड भी आपको पसंद आएंगे. यह आपको बहुत से हिन्दी भाषी भी मिल जायेंगे.

कंबोडिया

अगर आपको हिस्ट्री में रुचि है तो यह जगह आपको काफी पसंद आ सकती है. यहां हिस्ट्री की खूबसूरत यादों को कैमरे में कैद करना ना भूलें.

जॉर्डन

यह देश बिल्कुल आपकी सोशल साइंस की बुक जैसी है. इसमें आपको हर जगह कुछ नया और अलग मिलेगा. लेकिन यहां घूमने आने से पहले मौसम का हाल जरूर जान लें.

नेपाल

हिमालय से लिपटा हुआ यह छोटा सा देश खूबसूरत लैंडस्केप्स और खूबसूरत लोगों से भरा है. यहां घूमना काफी पॉकेट फ्रेंडली भी है. एवरेस्ट बेस कैंप भी नेपाल में ही स्थित है, जहां पर कई लोग माउंटेनिंग करने आते हैं. यहां के पोखरा और काठमांडू में आप खूबसूरत मोर नाचते देख सकते हैं और थमेल स्ट्रीट में शॉपिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...