23 वर्षीय ईशान खट्टर की परवरिश फिल्मी माहौल में हुई है. उनकी मां नीलिमा अजीम, पिता राजेश खट्टर और सौतेले भाई शाहिद कपूर यह सभी अभिनय के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं. ऐसे में ईशान खट्टर का अभिनय के क्षेत्र से जुड़ना कोई अनहोनी बात नहीं है. मगर खुद ईशान का दावा है कि यदि उनकी परवरिश गैर फिल्मी परिवार में हुई होती, तो भी वह अभिनय को अपना करियर बनाते. बहरहाल, ईशान खट्टर के करियर की पहली फिल्म ‘‘बियांड द क्लाउड्स’’ 20 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है, जिसका निर्देशन मशहूर ईरानियन फिल्मकार माजिद मजीदी ने किया है.

आप जिस परिवार से हैं, उसे देखते हुए आपके अभिनय से जुड़ने में कोई नई बात नजर नहीं आती?

आप ऐसा कह सकते हैं. पर मुझे लगता है कि यदि मैं गैर फिल्मी परिवार से होता तो भी देर सबेर फिल्मों से जुड़ता. सिनेमा और अभिनय मेरा पैशन है. मुझे याद है एक बार मैं अपने भाई शाहिद कपूर के साथ महेश मांजरेकर की फिल्म ‘‘लाइफ हो तो ऐसी’’ के सेट पर गया था. वहां बच्चों के साथ दृष्य फिल्माया जाना था. जिसे देख मैंने भी जिद की, कि मैं भी अभिनय करुंगा. महेश मांजरेकर सर ने बच्चों के साथ मुझे भी शामिल कर लिया. मेरा काम देखकर उन्होंने मेरे दो तीन दृष्य बढ़ा दिए थे. उसके बाद फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में मैं सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर रहा था, पर एक छोटा सा किरदार निभाया था.

आपने अभिनय की ट्रेनिंग नहीं ली?

जी नही! मैं तो सेट पर काम करते हुए सीखना चाहता था. मगर पूरी फिल्म मेंकिंग को समझने के लिए मैंने कश्मीर में फिल्माई गयी फिल्म ‘‘हाफ विडो’’ और ‘‘उड़ता पंजाब’’ में बतौर सहायक निर्देशक काम किया. पर मैने शामक डावर से नृत्य का प्रशिक्षण हासिल किया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...