आठ साल पहले 2009 में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' ने अपनी रिलीज के साथ ही धुआंधार कमाई की और सफलता की एक नई कहानी लिखी. इसे भारत में ही नहीं दुनिया के दूसरे देशों में भी खूब सराहा गया था.

फिल्म ने कई मामलों में पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नए रिकॉर्ड बनाए. निर्देशक राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने दिलचस्प तरीके से भारत की शिक्षा व्यवस्था पर चोट करते हुए अपनी बात कही. फिल्म की कहानी इतनी रोचक थी जिससे दर्शकों ने खुद को जोड़ कर देखा.

राजकुमार हिरानी की यह फिल्म भारत की सफल फिल्मों में से एक है. इसकी सफलता और उसके फैन्स का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जल्द ही इसका रीमेक आने वाला है. वह भी भारत में नहीं बल्कि मैक्सिको में.

इस फिल्म के रीमेक का ट्रेलर भी बेहद पसंद किया जा रहा है. इस ट्रेलर को देखकर एक बार फिर आपके दिमाग में 3 इडियट्स की यादें ताजा हो जाएंगी. यह ट्रेलर काफी मनोरंजक है और इसमें हिंदी में बनी थ्री इडियट्स के काफी सीन देखना अपने आप में मजेदार अनुभव है.

इस रीमेक को मैक्सिकन निर्देशक कार्लोस बोलाडो ने बनाया है. फिल्म में अल्फांजो दोसाल, क्रिस्चियन वाज्क्वेज और जर्मन वाल्देज मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म में करीना कपूर वाला किरदार ऐक्ट्रेस मार्था हाइगारेडा ने निभाया है. मैक्सिकन में फिल्म का नाम '3 इडियोटास' (3 idiotas) है.

मैक्सिकन में बनी इस फिल्म की झलक में वह सब कुछ है जो हिंदी भाषा में था. रैंचो का वायरस को यह समझाना कि वह पढ़ाते कैसे हैं, वायरस का रैंचो को घसीटते हुए क्लास में लेकर जाना, हॉस्टल में होने वाली मस्ती, तीन दोस्त और उनकी दिलचस्प हरकतें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...