बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने शादी की पहली सालगिरह मनाई. बिपाशा ने एक्टर करन सिंह ग्रोवर से 30 अप्रैल, 2016 को शादी की थी. 2015 में फिल्म ‘अलोन’ में साथ काम करने के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए. एक साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने के फैसला लिया. ये शादी करन की तीसरी तो बिपाशा की पहली शादी थी.
1. बिपाशा बसु-
बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर की शादी बंगाली रीति-रिवाज से हुई थी. बिपाशा ने सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइनर लहंगा पहना था. वहीं, करन व्हाइट कलर के धोती-कुर्ते में नजर आए थे. ये बिपाशा की पहली और करन की तीसरी शादी थी. करन ने इससे पहले 2 दिसंबर, 2008 में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की थी. ये शादी 10 महीने ही चल पाई और दोनों में तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से 9 अप्रैल, 2012 में शादी की थी. 2014 में जेनिफर ने खुद कहा था कि वे और करन अलग हो गए हैं.
2. ऐश्वर्या राय बच्चन-
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन (41 साल) की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं. दोनों की शादी 2007 में हुई थी. पहली मुलाकात 2000 में रिलीज फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के सेट पर हुई थी. कहा जाता है कि फिल्म ‘गुरु’ (2007) के सेट पर अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था और ऐश ने तुरंत हां कर दिया था. ऐश ने शादी में डिजाइनर नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड और गोल्ड जरीवाला लहंगा पहना था. वहीं, अभिषेक ने अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की हुई व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी. ऐश और अभिषेक की अब एक 6 साल की बेटी है आराध्या.
3. करीना कपूर-
करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को 5 साल हो गए हैं. दोनों की शादी 2012 में हुई थी. फिल्म ‘ओमकारा’ (2006) के बाद सैफ और करीना की नजदीकियां फिल्म ‘टशन’ (2008) की शूटिंग के दौरान बढ़ी. पांच साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों (2012) शादी के बंधन में बंधे. शादी में करीना ने अपनी सास शर्मिला टैगोर का ट्रेडिशनल जोड़ा पहना था. वहीं, सैफ ने व्हाइट कलर का चूड़ीदार कुर्ता-पजामा पहना था. दोनों का 6 माह का एक बेटा है तैमूर.
4. शिल्पा शेट्टी-
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी 2009 में हुई थी. दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी. लंदन में जहां शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में फेमस थे. दोनों की मुलाकात शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड एस-2 के प्रमोशन के दौरान हुई. राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में मदद की. इसी दौरान दोनों ने डेटिंग करना शुरू किया और 2009 में शादी की. शादी में शिल्पा ने डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड कलर का लहंगा पहना था. राज डिजाइनर शांतनु और निखिल द्वारा डिजाइन आउटफिट में नजर आए थे. दोनों की शादी को 8 साल हो गए हैं और उनका एक 5 साल का बेटा विआन है. बता दें कि शिल्पा की ये पहली और राज की दूसरी शादी थी. राज ने पहली शादी (2003) कविता से की थी.
5. काजोल-
काजोल और अजय देवगन ने 1999 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ (1995) के सेट पर हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू हुई और फिर दोस्ती हो गई. दोस्ती प्यार में बदली और आखिरकार शादी. शादी देवगन हाउस में परंपरागत महाराष्ट्रियन स्टाइल में हुई थी. शादी में काजोल ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया ग्रीन कलर का लहंगा पहना था. वहीं, अजय ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी. दोनों की 14 साल की बेटी न्यासा और 7 साल का बेटा युग है.
6. प्रिति जिंटा-
प्रिति जिंटा ने यूएस की हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी पावर कंपनी NLine Energy में वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंशियल) जीन गुडइनफ से 2016 में शादी की. उनकी शादी लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. इसके बाद मुंबई में राजपुताना रीति-रिवाज से भी वेडिंग हुई. सूत्रों के मुताबिक, प्रिति ने करीब एक साल तक जीन गुडइनफ को डेट किया. दोनों की मुलाकात अमेरिका की एक ट्रिप पर हुई थी. शादी में प्रिति ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ जोड़ा पहना था.
7. ट्विंकल खन्ना-
ट्विंकल की शादी अक्षय कुमार से 2001 को हुई थी. अक्षय ने शादी में व्हाइट शेरवानी और ट्विंकल ने साड़ी स्टाइल लहंगा पहना था. अक्षय ने गले में नोटों की माला भी पहनी थी. दोनों की पहली मुलाकात मुंबई में फिल्म फेयर मैगजीन की शूटिंग पर हुई. यहीं पर अक्षय ट्विंकल को अपना दिल दे बैठे थे. लेकिन दोनों का प्यार परवान चढ़ा फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ (1999) की शूटिंग के दौरान. दोनों का एक 14 साल का बेटा आरव और 5 साल की बेटी नितारा है.
8. दीया मिर्जा-
दीया मिर्जा और साहिल संघा की शादी 2014 में हुई थी. दीया और साहिल दोनों फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. दोनों की पहली मुलाकात 2009 में हुई थी, जब एक फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर साहिल, दीया मिर्जा के घर गए थे. इस छोटी सी मुलाकात के बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया. लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने 2014 में शादी की. शादी में दीया ने डिजाइनर रितू कुमार का डिजाइनर हरे और गोल्डन रंग का लहंगा पहना था. वहीं, साहिल ने डिजाइनर राघवेंद्र राठौर की बनाई क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी.
9. जेनेलिया डिसूजा-
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की शादी 2012 में हुई थी. दोनों की मुलाकात हैदराबाद में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ (2003) की शूटिंग के दौरान हुई थी. इसी दौरान जेनेलिया जब पहली बार रितेश से एयरपोर्ट पर मिलीं तो उन्हें इग्नोर करती रहीं. जेनेलिया को लगा पिता की तरह रितेश भी नेता ही होंगे. लेकिन जब वे उनसे मिलीं और उन्होंने अपने परिवार वालों के प्रति उनके दिल में सम्मान देखा तो वे बहुत प्रभावित हुईं. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. 2012 में दोनों ने शादी कर ली. शादी में जेनेलिया ने डिजाइनर नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन किया रेड और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था. वहीं, रितेश ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी. दोनों के दो बेटे रियान और राहिल हैं.
10. असिन-
असिन ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से 2016 में शादी की. असिन और राहुल की लव स्टोरी के असली हीरो अक्षय कुमार हैं. असिन और राहुल सबसे पहले 2012 में मुंबई के एयरपोर्ट पर मिले थे. तब असिन एक टूर्नामेंट में अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 2’ (2012) के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार के साथ जा रही थीं. वहीं, अक्षय कुमार ने ही इन दोनों की मुलाकात कराई थी. अक्षय और राहुल अच्छे फ्रेंड हैं. असिन को बाद में पता चला कि उस टूर्नामेंट के स्पॉन्सर राहुल शर्मा की कंपनी ही थी. एयरपोर्ट से शुरू हुई ये मुलाकात प्यार में बदल गई और फिर शादी. शादी में असिन ने डिजाइनर वेरा वंग की व्हाइट गाउन और सब्यसाची मुखर्जी का लहंगा पहना था.
11. उर्मिला मातोंडकर-
उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसीन अख्तर से 2016 में शादी की. शादी का फंक्शन काफी प्राइवेट था. वेडिंग में उर्मिला ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया गया रेड एंड गोल्ड बनारसी लहंगा पहना था. उस पर पिंक दुपट्टा लिया था. वहीं, मोहसीन ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी. बता दें कि शादी के बाद दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर उर्मिला के फ्रेंड्स के जरिए सामने आई थी. तब कहीं जाकर पता चला था कि उर्मिला ने शादी कर ली है.