जरूरी नहीं है कि फिल्मों में नाम कमाने के लिए ज्यादा पढ़ाई की जरूरत है, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से अभिनेता ऐसे भी है, जिन्होंने बड़ी-बड़ी डिग्रीयां हासिल की हैं तो कुछ अभिनेताओं ने सिर्फ मैट्रिक तक की ही पढ़ाई की है.

प्रभास

शिक्षा- “बीटेक” (श्री चैतन्य कॉलेज हैदराबाद)

साउथ के स्टार प्रभास (37 साल) इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली-2' के कारण चर्चा में हैं. इस फिल्म में प्रभास द्वारा निभाए गए रोल ने उन्हें वर्ल्डवाइल्ड फेमस कर दिया है. रियल लाइफ में प्रभास प्रोफेशनल इंजीनियर हैं. प्रभास ने श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद से बीटेक किया है. बता दें कि वे तेलुगु सिनेमा के फेमस स्टार हैं. उन्होंने 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'वर्षम' (2004), 'छत्रपति' ( 2005), 'चक्रम' (2005), 'बिल्ला' (2009), 'डार्लिंग' (2010), 'मिस्टर परफेक्ट' (2011), 'मिर्ची' (2013) में अभिनय किया है. वे 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म 'एक्शन जैक्सन' में आइटम नंबर में भी नजर आए हैं.

रजनीकांत

शिक्षा- ग्रेजुएट (मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट)

रजनीकांत(66 साल) ने 1975 में फिल्म 'रेयर मेलोडीज' से डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने 'अवल ओरु तुडर कते' (1974), 'अनठुलेनी कथा' (1976), 'छिलाकाम्मा चेप्पिनडी' (1977), 'खिलाड़ी किट्टू' (1978), 'भैरवी' (1978), 'ठिल्लू मुल्लू' (1981) सहित कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'अंधा कानून' (1983), 'गिरफ्तार' (1985), 'फूल बने अंगारे' (1991), 'फरिश्ते' (1991), 'तमाचा' (1988) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है.

धनुष

शिक्षा- मैट्रिक (सेंट जॉन मैट्रिक हायर सेकंटरी स्कूल)

धनुष(33 साल) ने 2002 में आई फिल्म 'थुल्लुवधो ल्लामई' से डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने 'तिरुडा तिरुडी' (2003), 'देवाथायई कन्देन' (2004), 'पोल्लाधवन' (2007), 'मरयां' (2013), 'नैयांदी' (2013) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है. वे 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म 'रांझणा' और 2015 की 'शमिताभ' में भी नजर आए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...