स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में पाखी का गुस्सा और बदतमीजी बढती जा रही है, जिसके चलते काव्या बेहद खुश है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में पाखी, अनुपमा को भला बुरा कहेगी. साथ ही उसकी शक्ल तक देखने को मना कर देगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
अनुपमा की बेइज्जती करती है पाखी
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि पाखी, नंदिनी और किंजल से लड़ती नजर आती है. क्योंकि वह अनुपमा का साथ देते हैं. लेकिन इस बात पर वह रात में बा-बापूजी के सामने ड्रामा शुरु कर देती है, जिसके चलते काफी हंगामा होता है. दरअसल, पाखी बा-बापूजी से अनुपमा के उसकी ड्रैस छेड़ने की बात कहती है, जिसके बाद बा उसे समझाती है कि वह बेहद ज्यादा बोल रही है. वहीं पाखी भड़क जाती है और अपनी मां अनुपमा को काफी सुनाती है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- अनुपमा: वनराज पर भड़केगी काव्या, पाखी पार करेगी बदतमीजी की सारी हदें
काव्या को खरी खोटी सुनाती हैं बा
View this post on Instagram
दूसरी तरफ काव्या यह बात सुनकर आग में घी डालने का काम करती है, जिसे सुनकर बा कहती है कि वह घी डालने की बजाय उसे पी लिया करे. वहीं बा पाखी को मां और मास्टर का फर्क समझाने की कोशिश करती है, जिसके चलते पाखी और भी ज्यादा भड़क जाती है. इसी बीच पाखी और अनुपमा से कहता है कि अगर उनका ड्रामा खत्म हो गया है तो वह अपने कमरे में सोने जा रहे हैं, जिसे सुनकर अनुपमा और पूरा परिवार हैरान रह जाता है.
अनुपमा का चेहरा देखने से मना करेगी पाखी
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी अपने कौम्पीटिशन के लिए तैयार होगी, जिसे लेकर अनुपमा खुश होगी और कौम्पीटिशन देखने की बात कहेगी लेकिन वह अनुपमा से कहेगी कि वह उसकी शक्ल भी नही देखना चाहती और ना ही उसे उसकी जरुरत है. क्योंकि उसके साथ काव्या है, जिसे सुनकर वनराज और अनुपमा का दिल टूट जाता है.
ये भी पढ़ें- Raj Kundra Pornography Case: Shilpa Shetty ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं ‘हमें बख्श दीजिए’
