बच्चे को जन्म देना किसी भी मां के लिए जीवन की सब से बड़ी अभिलाषा और अनुभव होता है. मगर बदलते वक्त में माताएं अब बच्चे को प्रकृति की मरजी के अनुसार जन्म देने के बजाय सीजेरियन तकनीक को अहमियत ज्यादा दे रही हैं. जन्म देने की पीड़ा को कम करने और मां की जान को सुरक्षित रखने के लिए भी यह औपरेशन किया जाता है. पहले यह काम बड़े शहरों में ज्यादा हो रहा था, लेकिन अब यह प्रवृत्ति कसबों और गांवों में भी बढ़ती जा रही है. यह विधि कभी सिर्फ जच्चा और बच्चा को बचाने के लिए प्रयोग होती थी, पर अब महिलाओं द्वारा एक आम सुविधा के तौर पर भी अपनाई जा रही है. कामकाजी महिलाएं इसे ज्यादा अपना रही हैं.

चंडीगढ़ के एक नर्सिंगहोम की चिकित्सक का कहना है कि आजकल हर काम में जल्दबाजी की जा रही है, मगर सीजेरियन के लिए न तो प्रसूतिका को जल्दबाजी करनी चाहिए और न ही प्रसव करवाने वाली डाक्टर को. होना यह चाहिए कि चिकित्सक प्रसूतिका और उस के घर वालों को सामान्य प्रसव के लिए प्रेरित करे. सीजेरियन तभी किया जाए जब किसी अनहोनी की आशंका हो.

फैशन बना सीजेरियन

हालत यह है कि सीजेरियन द्वारा जन्म दिलाना प्रसूतिका और चिकित्सक दोनों के लिए फैशन बनता जा रहा है. सीजेरियन द्वारा सामान्य प्रसव से कहीं ज्यादा मोटी रकम बटोरने के चक्कर में प्राइवेट नर्सिंगहोम प्रसूतिका को सीजेरियन की ही सलाह देते हैं. दरअसल, प्रसूतिका को वे जन्म देने वाली माता नहीं, बल्कि ग्राहक के रूप में देखते हैं. सीजेरियन से जल्दी पीड़ा से मुक्त करने का लालच इस तरह की सौदेबाजी को आसान कर देता है. प्रसूतिका ऐसी सलाह देने वाले को अपना सच्चा हितैषी मानती है.

कुछ सावधानियां जरूरी

चिकित्सकों के अनुसार सीजेरियन के बाद कभीकभी किसी प्रसूतिका को मायूसी हो सकती है. ऐसी हालत 1 साल भी चल सकती है. अत: माहौल इस तरह का होना चाहिए कि मां बनी प्रसूतिका को खुश ही रखा जाए. कभीकभी सिरदर्द या उच्च रक्तचाप भी हो सकता है, इसलिए इन से बचने के लिए समयसमय पर जांच कराती रहें. बच्चे को जन्म देने के कुछ समय बाद तक कार न चलाएं ताकि हिचकोलों से शरीर को हानि न पहुंचे. कम से कम 40 दिन तक भारी सामान न उठाया जाए. दिन में जितनी बार संभव हो सके गहरी सांस लेती रहें.

ठंड लगने या जुकाम होने से बचें. मसालेदार भोजन से परहेज करें, क्योंकि उस से गैस बनती है, पेट पर जोर पड़ता है. सीजेरियन के बाद कम से कम 6 सप्ताह तक चिकित्सक से परामर्श जरूर लेती रहें.

लाभ

इस विधि से बच्चे को जन्म देने में भले ही कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत रहती है, मगर उस से कहीं ज्यादा सावधानियां तो प्राकृतिक तरीके से जन्म देने पर अपनानी पड़ती हैं. डाक्टर आशु का मानना है कि अब जबकि हम 2 हमारे 2 को हमारे देश में सामाजिक मान्यता मिलने लगी है तो अपनी सुविधा से बच्चों को जन्म देने के लिए इस विधि को अपनाना अनुचित भी नहीं है. जहां तक खर्च का सवाल है, तो डाक्टरों से बातचीत करने पर यह तथ्य सामने आता है कि सीजेरियन से प्रसूतिका को प्रसव के काम से आसानी से छुट्टी मिल जाती है, लेकिन इस का खर्च निश्चित ही सामान्य प्रसव से अधिक होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...