अनीता की टी वी स्क्रीन पर कुछ समय से एक खड़ी लाइन नजर आ रही थी ...इस बाबत जब उसने कम्पनी मेकेनिक को बुलाया तो उसने बताया कि स्क्रीन की सफाई करते समय टी वी पर सीधे पानी के स्प्रे करने के कारण आयी नमी के कारण अक्सर खड़ी या आड़ी लाइनें आ जातीं हैं. टी वी आज हर घर में मौजूद है. इस पर जमी धूल मिट्टी को हम सभी अपने अपने तरीके से साफ करते हैं पर साफ करने के बाद अक्सर टीवी स्क्रीन पर पानी की अनेकों लाइनें या धब्बे नजर आने लगते हैं. आज हम आपको टी वी साफ करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं जो निस्संदेह आपके लिए मददगार साबित होंगे-

1. टी वी साफ करने के लिए 1 टेबलस्पून तरल सोप को 1/2 कप पानी में मिलाएं अब इस घोल में कपड़े को डुबोकर निचोड़ दें फिर टी वी स्क्रीन को साफ करें अब सूखे  माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथ से पोंछ दें.

2. डिटर्जेंट घोल के अलावा आप बाजार में उपलब्ध कोलीन का भी प्रयोग भी कर सकतीं हैं.

3. एल सी डी, एल ई डी और ओलेड टी वी स्क्रीन को टिश्यू या टॉवल के स्थान पर सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथ से साफ करना चाहिए.

4. किसी भी क्लीनिंग सॉल्यूशन को सीधे टी वी पर डालने की अपेक्षा पहले सॉल्यूशन को कपड़े पर लगाएं फिर स्क्रीन को साफ करें. सॉल्यूशन को सीधे स्प्रे करने पर टीवी पर दाग लग जाते हैं.

5. टी वी की सफाई करते समय टी वी को स्विच ऑफ कर दें ताकि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिक गड़बड़ी न हो सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...