सवाल-

मैं 26 वर्षीय विवाहिता हूं. मेरे मायके में सब बिजनैसमैन हैं पर मेरे पति नौकरीपेशा हैं. मेरी लव मैरिज है. मैं चाहती हूं कि पति भी मेरे भाइयों की तरह कोई बिजनैस करें. भाई आर्थिक मदद सहित हर तरह का सहयोग देने को तैयार हैं पर पति नहीं मान रहे. कहते हैं कि वे अपनी नौकरी से खुश हैं. शादी से पहले मैं ने सोचा था कि उन्हें मना लूंगी, क्योंकि तब वे मेरी हर बात मानते थे. वैसे शादी के बाद भी बदले नहीं हैं. सिर्फ कैरियर को ले कर अडिग हैं. बताएं, मैं क्या करूं?

जवाब-

आप ने प्रेम विवाह किया है और मानती हैं कि पति अब भी आप की परवाह करते हैं तो आप को भी उन की इच्छाअनिच्छा का खयाल रखना चाहिए. कैरियर को ले कर उन पर दबाव नहीं डालना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 

अगर आपने हाल में ही 10 वीं या 12वीं पास की है या पहले से ही ग्रेजुएट हैं.लेकिन नौकरी न मिलने से परेशान हैं तो यह लेख आपके लिए ही है.यूं तो कहा जा सकता है कि इस भीषण बेरोजगारी के दौर में नौकरी मिलने की गारंटी किसी भी डिग्री या डिप्लोमा में नहीं है और यह सच भी है है.लेकिन इस बड़े सच के परे भी एक सच है.वह यह कि अगर आपने अपरेंटिस की हुई है तो समझिये नौकरी की गारंटी है.दूसरे शब्दों में अगर गारंटीड नौकरी चाहिए तो 10 वीं के बाद कभी भी किसी अपरेंटिस प्रोग्राम का हिस्सा बन जाइए नौकरी हर हाल में मिलेगी.

बेरोजगारी के इस भीषण दौर में भी अपरेंटिस किये लोगों को 100 फीसदी रोजगार मिल रहा है. 24 जून 2021 तक रेलवे में करीब 4000 अपरेंटिस की भर्ती होने जा रही है.एक रेलवे ही नहीं मई और जून के महीने में ऐसी दर्जनों सरकारी, गैर सरकारी, सार्वजनिक उपक्रम और मल्टीनेशनल कंपनियां तक अपरेंटिसशिप की रिक्तियां निकालती हैं. अपरेंटिसशिप का मतलब होता है एक किस्म का ट्रेनिंग प्रोग्राम.इस कार्यक्रम के तहत बिल्कुल नये लोगों को किसी क्षेत्र विशेष के काम की ट्रेनिंग दी जाती है.

लेकिन यह ट्रेनिंग विद्यार्थियों के सरीखे नहीं मिलती. यह ट्रेनिंग दरअसल ट्रेंड लोगों के साथ पूरे समय नियमित कर्मचारियों की तरह किये जाने वाले काम के रूप में मिलती है.यहां इन ट्रेनीज से पूरे समय एक नियमित कामगार के तौरपर काम कराया जाता है. जिस संस्थान में अपरेंटिसशिप होती है वहां इन ट्रेनीज पर वही नियम लागू होते हैं,जो नियमित कामगारों पर लागू होते हैं सिवाय वेतनमान के.अपरेंटिस संस्थान के नियमित कर्मचारियों की तरह ही भीकाम में आते हैं और उन्हीं की तरह उनकी भी छुट्टी होती है.

पूरी खबर पढ़ें- गांरटीड नौकरी चाहिए तो करियर को दें अप्रेंटिस का कवच

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...