आजकल लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ चूका है. खासकर लड़कियां और महिलाएं अपने जीवन की छोटी से छोटी घटनाओं को कमरे में कैद करना नहीं भूलतीं. पहनावा नया हो या हेयरस्टाइल या फिर मेकअप, वे अपनी खूबसूरती को बेहतरीन अंदाज में तस्वीरों में उतारने के लिए दिन में कई कई बार सेल्फी लेती दिख जाती हैं. पर याद रखें खुद की परफेक्ट सेल्फी लेना कोई छोटी बात नहीं है. लाइटिंग से ले कर बेहतर एंगल और साथ ही अच्छे मेकअप के अंदाज भी आने चाहिए तभी आप एक परफेक्ट सेल्फी क्लिक कर सकेंगी.

कई दफा ऐसा भी होता है जब आप आईने में तो बेहद हसीं नजर आती हैं मगर जब जब सेल्फी लेती है तो चेहरे पर कुछ अबनॉर्मल सा नजर आता है. कभी चेहरे पर दाग धब्बे तो कभी नैन नक्श का अजीबोगरीब दिखना. वहीं सेल्फी की पोज भी वैसी नहीं आती जैसी हम लेना चाहते हैं. ऐसा अमूमन ज्यादातर लड़कियों के साथ होता है. ऐसे में जरुरी है कि आप मेकअप से जुड़े कुछ ऐसे आइडियाज के बारे में जानें जिन की मदद से एक परफेक्ट सेल्फी क्लिक कर सकें.

इस सन्दर्भ में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट गुंजन अघेरा पटेल कुछ टिप्स बताती हैं;

1- सेल्फी के लिए जरुरी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन

अगर अंदर से आप की स्किन हेल्दी और फ्रेश है तो आप का मेकअप भी उभर कर आएगा. दरअसल मेकअप सॉफ्ट और हाइड्रेटेड स्किन पर बेहतर नजर आता है. स्किन टाइप के मुताबिक आप एक अच्छे क्लींजर, एक्सफोलिएटर और मॉइस्चराइज़र को कस्टमाइज़ करें ताकि आप को सेल्फी से पहले हाईलाइटर की जरूरत न पड़े.

2- जरूरी है फाउंडेशन का सही शेड

एक बेहतर सेल्फी के लिए परफेक्ट शेड का एक परफेक्ट फाउंडेशन जरुरी है जो फुल कवरेज वाला हो. इस से आप को सेल्फी क्लिक करते वक्त किसी तरह के फिल्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसे अप्लाई करने के बाद आप की स्किन इवन टोन नजर आएगी और बेस केकी नजर नहीं आएगा. अगर आप को फ़्लैश लाइट में सेल्फी
लेनी हो तो सही फाउंडेशन का इस्तेमाल कीजिये और उस का शेड भी फेस के अकॉर्डिंग ही लीजिए.

3- सही ढ़ंग से हो ब्लेंड

कैमरा लगभग हर छोटी से छोटी चीज को भी पकड़ लेता है. इसलिए जो भी बेस या
फाउंडेशन का इस्तेमाल करें उसे अच्छे ब्लेंड जरूर कर लें. इसके लिए आप ब्रश, अपनी उंगलियों या मेकअप ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकती हैं. सेल्फी लेते वक्त इस से चेहरे पर मेकअप थोपा हुआ नजर नहीं आता.

4- मेकअप को रखें मैट

सेल्फी क्लिक करते वक्त मैट मेकअप लुक सब से अच्छा होता है. क्योंकि यह
अलग से चमकता नहीं. सेल्फी के वक्त शिमर को बिलकुल नो कह देना चाहिए. क्योंकि यह चेहरे को जरूरत से ज्यादा चिकना बना सकता है. इसलिए अच्छी सेल्फी के लिए हमेशा मैट बेस का ही चुनाव करना सही माना जाता है.

5- प्ले विथ आईज

सेल्फी लेते वक्त आंखों पर फोकस होता है. खूबसूरत गहरी आँखें आप की सेल्फी को दिलकश बनाती हैं. अपनी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए काजल का
इस्तेमाल करें. आई लाइनर यूज करते समय इस के लिए ग्लिटरी नीले या हरे जैसे पॉप रंगों का इस्तेमाल करें. यही नहीं याद रखें आप की पलकें जितनी लंबी होंगी आंखें उतनी ही बड़ी नजर आएंगी. इस के लिए आप मस्कारा का इस्तेमाल करें. सही तरीके से लगाया गया मस्कारा आप के लुक में चार चांद लगा सकता है. इस से आप की सेल्फी भी खूबसूरत नजर आएगी. ज्यादा वॉल्यूम पाने के लिए पहले अपनी पलकों को कर्ल करें, फिर मस्कारा के दो कोट अप्लाई करें. ज्यादा वॉल्यूम के लिए आप दो कोट से भी ज्यादा कोट ट्राई कर सकती
हैं.

6- आइब्रो को भी न करें नजरअंदाज

आइब्रो आप के चेहरे की खूबसूरती को और भी ज्यादा निखारने का काम करती हैं. इसलिए सेल्फी लेने से पहले इन्हें बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आप अपनी आइब्रो को सेट रखें या फिर इन्हें उभरी हुई या मोटी दिखाने के लिए आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आप की सेल्फी
पर बेहद खूबसूरत आएगी.

7- ब्लश रखें नेचुरल

बात जब ब्लश की हो तो इसे जितना नेचुरल रखेंगी आप की सेल्फी उतनी ही खूबसूरत आएगी. आप पीच पॉप ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे न सिर्फ अपने गालों पर लगाएं बल्कि इसे चीक बोंस पर भी स्वीप करें. इससे गाल गोल मटोल नजर नहीं आएंगे और आप को चेहरा लिफ्ट करता हुआ नजर आएगा.

8- बोल्ड लिप्स के साथ दें पोज

खूबसूरत स्माइल और बोल्ड लिप्स सभी पसंद करते हैं. आप इस के जरिये एक बेहतर सेल्फी क्लिक कर सकती हैं. बोल्ड होंठों का मतलब सिर्फ लाल रंग की लिपस्टिक ही नहीं है. जरूरी है कि आप जिस शेड का चुनाव करें वह आप की त्वचा और ड्रेस के रंग से मैच करे. बोल्ड रेड अक्सर बहुत गोरे रंग वाले
चेहरे पर ही खिलता है जबकि गोरे या गेंहुए रंग के लिए न्यूड या बोल्ड
पिंक, डस्की त्वचा के लिए पीच, मेटालिक शेड्स विकल्प हो सकते हैं.

9- जरूर करें कॉन्टूरिंग

अगर आप को परफेक्ट सेल्फी लेनी है तो हले इस बात को सुनिश्चित कर लें कि कैमरे पर क्लिक करने के लिए आप के फीचर्स उभर कर आ रहे हैं या नहीं. अगर नहीं तो इसके लिए कॉन्टूरिंग का इस्तेमाल करें. आप कंटोर पाउडर को अपने चीकबोंस, नाक के किनारे और जॉलाइन पर लगाएं. इस से आप के फीचर्स फोटो में काफी उभर कर आएंगे.

10- अच्छी सेल्फी के लिए पेस्टल शेड्स को कहें नो

ज्यादा अच्छी और आकर्षक सेल्फी के लिए पेस्टल शेड्स की जगह रूबी रेड और ग्रीन कलर का इस्तेमाल करें. साथ ही डल लिपस्टिक, लाइम येलो नेल पेंट और
बेज आई शैडो से आप की सेल्फी काफी थकी हुई नजर आ सकती हैं. इसलिए ऐसे रंगों का बिलकुल भी इस्तेमाल न करें.

11- फिल्टर को भी न भूलें

एक अच्छी सेल्फी के लिए जितना जरूरी मेकअप है उतना ही जरूरी एक परफेक्ट फिल्टर भी है. फिल्टर के जरिए आप दाग धब्बे या उम्र के निशान पूरी तरह
दूर कर सकती हैं. यह आप की सेल्फी को एक अच्छा ग्लो और खूबसूरती भी दे
सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...