रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में काफी समय से ड्रामा चल रहा है. शो के मेकर्स घरेलू हिंसा का मुद्दा लेकर आ गए है. वहीं शो में पाखी और अधिक के जरिए रेप जैसे मुद्दे उठाए जा रहे है. टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अधिक का जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिलेगा, जिसमें पाखी पूरी तरह फंस कर रह जाएगी.

पाखी के सामने अधिक ने मांगी माफी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अधिक पाखी के सामने घुटनों के बाल बैठ कर माफी मांगता है. वह रोते हुए पाखी को अपने रिश्ते को सुधारने के लिए एक मौका देने के लिए कहता है और पाखी भी उसकी बातों में बहुत आसानी से आ जाती है. वह अपने परिवार के खिलाफ जाकर अधिक को माफ कर देती है. इस दौरान पाखी साफ बोलती है कि वह किसी भी कीमत पर अपना रिश्ता नहीं टूटने देगी. हालांकि, इस अनुपमा, वनराज और बाकी सब पाखी को बहुत समझते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

अनुपमा अधिक को देगी चेतावनी

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अधिक की नौटकी देखकर भड़क जाती है. वह अधिक से कहेगी, अधिक मेहता मेरी बात कान खोलकर सुन लो. तूने मेरी बेटी पर हाथ उठाया है. पाखी तुझे माफ कर सकती है, लेकिम हम से कोई भी तुझे माफ नहीं करेगा. तूने मेरी आंखों के नीचे मेरी बच्ची पर हाथ उठाया है. फिर भी मैं चुप हूं क्योंकि इसने तेरा साथ देने का फैसला किया है. इसलिए इसकी माफी और प्यार का सम्मान करना. इसके बाद भी तून मेरी बेटी पर हाथ उठाया या फिर उसे तकलीफ दी कन्हा की सौगंध ये मां तेरा वो हाल करेगी जो तू सपने में भी सोच नहीं सकता. याद रखना अधिक मेहता मेरी नजर तुम दोनों पर ही रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama💟 (@anupamaa2k23)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...