Relationship : किसी  भी रिश्ते की मजबूती के लिए इन 3 एल का बैलेंस होना जरूरी होता है- पहला एल यानी लौयल,  दूसरा एल मतलब लव और  तीसरा एल मतलब लिबर्टी.

बी लौयल

रिश्ते में वफादार या ईमानदार होना: हमारे जीवन में परिवार, रिश्ते और दोस्त बहुत महत्त्व रखते हैं, किसी भी रिलेशनशिप में चाहे वह पतिपत्नी की हो या फिर मातापिता और बच्चों की या फिर दोस्ती की एकदूसरे पर भरोसा होना बेहद जरूरी होता है. यह आप के रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करता है.

एक शादीशुदा जिंदगी में लौंग और हैल्दी रिलेशनशिप के लिए सिर्फ प्यार ही नहीं लौयल होना भी जरूरी होता है. एक महिला हमेशा ऐसा पार्टनर चाहती है जो उसे स्पैशल महसूस कराए, उस के इमोशन का ध्यान रख सके. मगर कई बार महिलाएं अपने लिए केयरिंग, अंडरस्टैंडिंग और सम झदार पार्टनर की तलाश में यह भूल जाती हैं कि रिलेशनशिप में लौयल होना बेहद जरूरी है क्योंकि यह आप के रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करता है.

आज के दौर में रिश्तों की गहराई कम होती जा रही है, रिश्ते में भरोसा व ईमानदारी जैसे गुण खत्म होते जा रहे हैं. ऐसे में ये विशेषताएं रिश्ते को अटूट बनाती हैं, साथ ही आप यह भी जानेंगे कि क्या आप का पार्टनर या दोस्त लौयल है या नहीं:

मुश्किल समय में आप के साथ रहे

सभी के जीवन में उतारचढ़ाव, सुखदुख, सफलताअसफलता आतीजाती रहती है. ऐसे में हम हमेशा चाहते हैं कि हमारा पार्टनर या दोस्त मुश्किल समय में हमारे साथ हो. अगर आप का पार्टनर, दोस्त ऐसे समय में आप की मदद करता हो तो वह आप के लिए लौयल है.

भरोसेमंद हो

अकसर हमारे मन में बहुत सी बातें चलती रहती हैं पर हमेशा उन बातों को खुल कर नहीं बोला जा सकता है लेकिन जब आप का पार्टनर, दोस्त भरोसेमंद हो यानी लौयल हो तो उन बातों और चिंताओं को पार्टनर, दोस्त के साथ शेयर करना बेहद आसान हो जाता है. इस से आप का तनाव भी कम हो जाता है.

बिताएं क्वालिटी टाइम

आजकल के भागदौड़ वाले लाइफस्टाइल के बीच कई बार अपनी पार्टनर, परिवार, दोस्तों के लिए भी समय निकलना थोड़ा मुश्किल होता है. अगर ऐसे में आप का पार्टनर या दोस्त आप के लिए समय निकाल कर आप के साथ क्वालिटी टाइम बिताए तो  आप जान लें वह आप के लिए लौयल है.

सोशल मीडिया ऐक्टिविटी

आज के समय में सोशल मीडिया और इंटरनैट पर अपनी ऐक्टिविटी को ले कर पार्टनर संग ईमानदार रहना आप के रिश्ते को मजबूती देता है क्योंकि जब हम स्वयं में सच्चे व ईमानदार होते हैं तो हमें कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं पड़ती जैसे यदि आप का पार्टनर अपने फोन में लौक नहीं लगाता, साथ ही पिन या लौकपैटर्न आप के साथ शेयर करता है और वह कभी भी आप से अपनी सोशल मीडिया गतिविधि को छिपाने की कोशिश नहीं करता तो वह लौयल है. वहीं दूसरी ओर यदि आप के पास आते ही पार्टनर अपनी स्क्रीन को हाइड कर देता है या दूसरी स्क्रीन पर शिफ्ट हो जाता है तो यह एक संकेत है कि आप का पार्टनर रिश्ते को ले कर ईमानदार नहीं है.

एकदूसरे से बातचीत करना

रिश्ते में ईमानदारी के लिए एकदूसरे से बातचीत करना बहुत जरूरी है खासतौर पर जब आप को रिश्ते में किसी बात को ले कर समस्या या गलतफहमी होती है क्योंकि जब पार्टनर ईमानदार होता है तो वह रिश्ते को सफल बनाने के लिए अपनी तरफ से प्रयास करता है, साथ ही कोशिश करता है कि उस मुद्दे को ले कर दोबारा रिश्ते में समस्या पैदा न हो. इस के लिए आप अपने सीक्रेट्स, व्यक्तिगत आकांक्षाओं, आदतों को सा झा करने से भी नहीं कतराते हैं तब एकदूसरे से बातचीत गलतफहमी और मन ही मन विचारों की उथलपुथल को रोकने में मदद मिलती है.

किसी भी रिश्ते में सब से जरूरी होता है भरोसा. आप का पार्टनर, दोस्त कितना भी अच्छा क्यों न हो लेकिन अगर वह ईमानदार नहीं है तो फिर रिश्ते का लंबे समय तक टिक पाना संभव नहीं है.

लव

प्यार यानी प्रेम प्राय: शारीरिक आकर्षण पर आधारित होता है, जबकि रिश्ते भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित होते हैं. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसे बताना, इजहार करना भी जरूरी है, फिर चाहे वह संबंध कोई भी हो जैसे मांबाप का हो या पतिपत्नी का हो हर रिश्ते में प्यार का इजहार करना जरूरी है. किसी भी रिलेशनशिप की लंबी उम्र के लिए रिश्ते में प्यार होना बेहद जरूरी है. चाहे महिलाएं हों या पुरुष सभी चाहते हैं कि उन्हें एक ऐसा पार्टनर मिले जो उन का ध्यान रखे और उन्हें बहुत प्यार करे.

आजकल कपल्स के बीच एकदूसरे के साथ समय बिताने का मौका कम ही मिलता है. ऐसे में आप इन ऐक्टिविटीज को कर के आपस में प्यार को बढ़ा सकते हैं.

खुल कर बातें करें

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में रिश्तों को संभालना और प्यार बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो गया है. ऐसे में एकदूसरे से बातें करना, साथी की बातों को ध्यान से सुनना और भावनाओं को सम झना बहुत जरूरी है. अगर आप अपने साथी से अपनी भावनाएं और बातें खुल कर शेयर करेंगे तो रिश्ते में गलतफहमी की गुंजाइश कम होगी और इस से रिश्ते में मजबूती आएगी तथा आप के बीच प्यार और गहरा होगा.

रिश्ते में सरप्राइज देने से खुशी और प्यार बना रहता है. अपने साथी को कभीकभी एक छोटा सा गिफ्ट दें या उस की छोटीछोटी बातों की तारीफ करें. इस से उसे खुशी महसूस होगी और आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा.

एकदूसरे के साथ क्वालिटी समय बिताना

एकदूसरे के साथ क्वालिटी समय बिताने के लिए आप ये ऐक्टिविटीज कर सकते हैं जैसे एकदूसरे के साथ खाना खाना, बनाना, टहलने जाना या फिल्म देखना, एकदूसरे के लिए शौपिंग करना, केयर करना, काम में हाथ बंटाना. ये सब छोटीछोटी बातें रिश्ते में प्यार को बढ़ाने का काम करती हैं.

एक दूसरे की गलतियों को करें माफ

रिश्तों में छोटीमोटी गलतियां होती रहती हैं. इन्हें माफ कर आगे बढ़ें, एकदूसरे को सम्मान दें. गलती होने पर नीचा दिखाने से बचें. माफी देने से रिश्ते में कड़वाहट कम होती है और आप दोनों के बीच प्यार बढ़ता है, रिश्ता मजबूत होता है.

लिबर्टी

रिश्ते में दें एकदूसरे को लिबर्टी: यदि किसी रिश्ते में एकदूसरे को अपनी मरजी का काम करने और लाइफ को अपने हिसाब से जीने को मिल जाए तो यह रिश्ता और भी खूबसूरत हो जाता है क्योंकिउसे किसी भी प्रकार का बंधन महसूस नहीं होता. तब पतिपत्नी एकदूसरे की केयर बहुत अच्छे से करते हैं.

कुछ कपल्स चाहते हैं कि हर छोटीछोटी बात एकदूसरे से पूछ कर की जाए और न पूछने पर  झगड़ा भी करते हैं जैसे कहां गई थी या गए थे बता कर नहीं गए, पार्टी करने से पहले एक बार पूछ लेते या लेती, मु झ से बिना पूछे इतनी सारी शौपिंग कैसे कर ली, आज फ्रैंड्स से मिलने जाना है एक बार बता देती, क्या मैं ऐसा कर लूं आदि. ये बहुत छोटीछोटी बातें हैं लेकिन एक हैल्दी रिलेशनशिप के लिए बहुत माने रखती हैं.

जब किसी को कोई भी काम करने के पहले पूछना पड़े और अपनी मरजी का कोई काम न कर पाए तो फिर रिश्ते में हर समय उस के बिगड़ने का खतरा बना रहता है. एक अच्छे और सच्चे रिश्ते में आप को बारबार सफाई नहीं देनी पड़ती है कि अपने ऐसा क्यों किया या ऐसा क्यों नहीं किया आदि. यदि आप एकदूसरे को आजादी देना चाहते हैं या देते हैं तो एकदूसरे पर भरोसा होना अति आवश्यक है ताकि आप पार्टनर को ले कर बेफिक्र रहें ताकि जो भी आप करना चाहते हैं उसे बिना किसी परेशानी एवं टोकाटाकी से पूरा कर सकें जिस से दोनों के बीच किसी भी प्रकार के शक की गुंजाइश न रहे.

इस तरह अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इन एल के बीच बैलेंस बनाना जरूरी होता है. यदि एक भी चीज कमजोर हुई तो रिश्ते की नींव कमजोर पड़ सकती है जिस से आप का रिश्ता गड़बड़ा सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...