Met Gala 2025 :  मेट गाला 2025 इस बार भारतीयों के लिए बेहद ही खास साबित हुआ. क्योंकि भारतीय सेलिब्रिटीज शाहरुख खान से लेकर कियारा अडवाणी तक इस फैशन शो में जलवा दिखाया. मौम टू बी कियारा ने अपने बेबी बंप लुक से सबका ध्यान आकर्षित किया तो वहीं ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा का मेट गाला लुक सुर्खियों में रहा.

कोऔर्ड सेट में प्रियंका चोपड़ा ने सबका ध्यान खींचा

इस फैशन शो में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी शानदार स्टाइल से लोगों का ध्यान खींच लिया.
प्रियंका का मेट गाला लुक बालमैन के डिजाइनर ओलिवियर रूस्टिंग द्वारा बनाया गया एक खास कोऔर्ड सेट को प्रियंका चोपड़ा ने वियर किया. जिसमें सफेद और काले पोल्का डौट्स थे.

प्रियंका चोपड़ा ने  मेट गाला 2025 के थीम से मैच की अपनी ड्रैस

प्रियंका का यह लुक मेट गाला 2025 के थीम “सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल” और ड्रेस कोड “टेलर्ड फार यू” से पूरी तरह मैच किया. प्रियंका का यह आउटफिट जिसमें काले पोल्का डौट्स इसे क्लासिक और मौडर्न दिखा. उन्होंने इस ड्रैस के साथ काले हैट और बुल्गारी के शानदार ज्वेलरी सेट के साथ कैरी किया.जिसमें पेंडेंट सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा था.

यूजर ने कहा, गोरे लोगों को कौपी ना करें

हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कहा कि प्रियंका, ऐक्ट्रैस भूमि पेडनेकर जैसी लग रही हैं. एक यूजर ने प्रियंका के फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि नॉट गुड तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि गौरे लोगों को कॉपी ना करें. एक अन्य यूजर ने कहा कि मुझे लगा ये भूमि पेडनेकर हैं. प्रियंका के लुक को लेकर इस तरह के कई कमेंट्स लगातार सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा मेट गाला 2025 में पांचवीं बार पहुंची थीं. इससे पहले भी एक्ट्रेस चार बार इस फैशन शो में जा चुकी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...