Jaya Bachchan : अमिताभ बच्चन रेखा की प्रेम कहानी और रेखा अमिताभ जया की, पतिपत्नी और वो वाली ट्रैंगल लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है, आज भी रेखा अमिताभ के प्रति अपना प्यार पब्लिकली धड़ल्ले से एक्सप्रेस कर देती है. भले ही अमिताभ पब्लिकली रेखा के साथ अपने प्रेम संबंध को छुपा कर रखते हैं, लेकिन जब भी किसी अवार्ड फंक्शन में यह दोनों हस्तियों आमनेसामने होती हैं तो सभी की नजर उनकी नजरों पर होती है, इसी के चलते बात उन दिनों की है, जब अमिताभ बच्चन, रेखा. परवीन बौबी, जीनत अमान आदि कलाकारों का दौर चल रहा था. लेकिन उस दौरान भी अमिताभ बच्चन के साथ किसी हीरोइन का काम करना उस हीरोइन के फिल्मी करियर के लिए फायदेमंद माना जाता था.
उसी दौरान फिल्म सिलसिला के लिए मेकर यश चोपड़ा ने जया बच्चन वाले रोल के लिए पहले अभिनेत्री परवीन बौबी को साइन किया था, लेकिन जब रेखा और अमिताभ की प्रेम कहानी की वजह से जया बच्चन दोनों के आड़े आई, तो इस रियल लाइफ ट्रैंगल लव स्टोरी को भुनाने के चक्कर में यश चोपड़ा ने फिल्म सिलसिला से परवीन बौबी को हटाकर जया बच्चन को फिल्म ले लिया.
इस बात का अफसोस परवीन बौबी को इतना हुआ कि वह फिल्म छूटने के दुख से रोने लगी, इस बात का जिक्र हाल ही में विलेन रंजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान किया. रंजीत के अनुसार परवीन बौबी के साथ उनके अच्छे संबंध थे, उस दौरान जब परवीन बौबी को बिना वजह फिल्म से हटा दिया गया तो परवीन बौबी ने अपना यह दुख रंजीत के साथ शेयर किया था. पहले मैंने परवीन बौबी की यह बात सीक्रेट रखी थी क्योंकि वह मेरी अच्छी फ्रेंड थी, लेकिन अब मैं यह बात बोल सकता हूं कि फिल्म सिलसिला में अगर जया जी नहीं होती तो परवीन बौबी उनकी जगह होती. तब शायद फिल्म का इफैक्ट भी कुछ और होता.