Riddhima Kapoor :  शोमैन राज कपूर का पूरा खानदान बल्कि तीन पीढ़ियां फिल्म इंडस्ट्री में ना सिर्फ प्रसिद्ध है, बल्कि कई सालों से टिकी भी हुई है. पृथ्वी राज कपूर, राज कपूर ,ऋषि कपूर, शशि कपूर रणधीर कपूर , रणबीर कपूर, कपूर खानदान के चश्म चिरागों ने खानदान का नाम रोशन किया है, कपूर खानदान के सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि हीरोइने भी बौलीवुड में कमाल दिखा रही है. जैसे नीतू कपूर , करिश्मा कपूर करीना कपूर आलिया भट्ट आदि.

सिर्फ कपूर खानदान की एक ही लड़की ऐसी थी जिसने कभी भी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख नहीं किया . लेकिन 44 साल में रिद्धिमा कपूर को भी एक्टिंग का शौक चढ़ गया है , जिसकी वजह है ओटीटी प्लेटफार्म पर उनका शो ,रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी ने २०२४ में ओटीटी पर डेब्यू किया है. ओटीटी पर रिलीज सीरीज फेबुलस लाइव्स बौलीवुड वाइब्स सीजन 3 में जहां पर उनको बहुत तारीफ मिली.

ओटीटी फिल्मों से काफी अलग है, लेकिन जब रिद्धिमा साहनी को ओटीटी पर तारीफ मिली तो उन्होंने फिल्मों में भी तकदीर आजमाने की सोची. वह एक अनाम फिल्म कर रही है जिसकी शूटिंग पहाड़ों में चल रही है. ऋदीमा के अनुसार उनका बौलीवुड फिल्मों में आने की कोई प्लानिंग नहीं की थी, जब उन्हें इस फिल्म की स्टोरी सुनाई गई तो रिद्धिमा को फिल्म और अपना किरदार बहुत पसंद है. जिस वजह से रिद्धिमा ने फिल्म करने के लिए हां कर दी क्योंकि रिद्धिमा कपूर फिल्म इंडस्ट्री में और बाकी सब में नई है. इसके लिए वह स्क्रिप्ट अपने परिवार को देती रहती है ताकि वो उनसे सलाह ले और बेहतर अभिनय करे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...