Mouny Roy : अभिनेत्री मौनी राय को ‘प्राइड औफ बंगाल अवार्ड्स’ में मिला ‘सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री’ का खिताब बंगाल की उत्कृष्टता की समृद्ध विरासत को सम्मानित करने के लिए हर साल भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल और यंग लीडर्स फोरम एक समारोह का आयोजन करती है, जिसमें बंगाल के प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘प्राइड औफ बंगाल अवार्ड्स’ के अंतर्गत विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जाता है. यह विशिष्ट कार्यक्रम उन उल्लेखनीय व्यक्तियों को पहचान और सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है, जिन्होंने रक्षा, शिक्षा, व्यापार, मीडिया, खेल, खाद्य, फैशन, कला और सामाजिक सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
मिला पुरस्कार
इस बार ये गौरवपूर्ण अवार्ड बौलीवुड और टेलीविजन की खूबसूरत अदाकारा मौनी रौय को ‘सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री’ के रूप में सम्मानित किया गया. मौनी ने अपनी अदाकारी से भारतीय मनोरंजन जगत में एक खास पहचान बनाई है. उन्होंने सफेद और सुनहरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहनकर इस समारोह में आई और पुरस्कार स्वीकार करते हुए मौनी ने आयोजकों और अपने प्रशंसकों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की, जिनकी वजह से वह यहां तक पहुंच पाई है.
मिली प्रेरणा
आपको बता दें कि साधारण बंगाली परिवार में पली बड़ी हुई मौनी को बचपन से ही संगीत और डांस में रुचि थी, लेकिन अभिनय उनका कैरियर बनेगा, ये उन्होंने सोचा नहीं था, क्योंकि पूरा परिवार एकेडमिक क्षेत्र से है, ऐसे में मौनी आई ए एस औफिसर बनना चाहती थी, लेकिन स्कूल और कौलेज की नाटकों में अभिनय करतेकरते उन्हे लगा कि ये एक अच्छा फील्ड है, जिसके क्राफ्ट को वह पसंद कर रही है और इस फील्ड में काम करना उनके लिए अच्छी बात होगी.
मौनी ने अपने कैरियर की शुरुआत एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी, क्योंकि तब किसी को न तो वह जानती थी और न ही इस क्षेत्र में काम मिलने के बारें में उनका कोई तजुर्बा था. उन्होंने बारबार ऑडिशन देकर अपनी पहचान बनाई. उन्हें हमेशा से सत्यजीत रे और बंगाल के प्रसिद्ध अभिनेता उत्तम कुमार और सुचित्रा सेन की फिल्मों को देखना बहुत पसंद रहा है.
मिली कामयाबी
दिल्ली से मुंबई मौनी एक्ट्रेस बनने आई थी, लेकिन बैकग्राउंड डान्सर बनकर ही उन्होंने काम की शुरुआत की, लेकिन वर्ष 2007 में टेलीविजन सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में उन्हे अभिनय शुरू करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने कई धारावाहिकों छोटीछोटी भूमिका निभाई, लेकिन उनकी सीरियल नागिन उनके जीवन की टर्निंग पौइंट रही, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली. इसके बाद से उन्हें लगातार कई धारावाहिक और रियलिटी शो में काम करने का मौका मिला.
टीवी की दुनिया में राज करती मौनी राय को उस दौरान बौलीवुड से भी औफर मिलने लगे थे. उन्होंने वर्ष 2018 में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड के जरिए बतौर लीड ऐक्ट्रैस हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. फिल्म केजीएफ में उन्होंने एक डांस नंबर भी किया था. मौनी रॉय के जीवन में कई उतार – चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने हमेशा धैर्य बनाए रखा, क्योंकि उनका इंडस्ट्री में कोई गौड फादर नहीं था.
रही चर्चा में
मौनी चर्चा में तब आई, जब उन्होंने लिप सर्जरी करवाकर मीडिया के सामने आई. लोगों ने जमकर उनकी आलोचना की, लेकिन जब इस बारे में एक्ट्रेस से पूछा गया, तो उन्होंने प्लास्टिस सर्जरी वाली बातों को बकवास बताया. इसके बाद मौनी ने 27 जनवरी वर्ष 2022 को तीन साल डेट करने के बाद दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ शादी की है और आज खुश है. अभी उनकी दो फिल्में पूरी हो चुकी है, जो इस साल रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित है.