Salman Khan : बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, जिन के साथ पाकिस्तान की हीरोइन तक काम करने के लिए तरसती हैं, बौलीवुड की कई छोटीबड़ी हीरोइन सलमान के साथ फिल्म करने को लालायित रहती हैं, सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ में उन की हीरोइन बनीं साउथ की हीरोइन रश्मिका मंदना के अनुसार, सलमान के साथ जो भी फिल्म करता है उस को पारिश्रमिक डबल मिलने लगता है, लिहाजा मैं ही नहीं कई हीरोइनें सलमान के साथ फिल्म करना चाहती हैं.

रश्मिका के अनुसार, पर्सनली मेरा सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा, इसलिए मैं उन के साथ और फिल्में करने के लिए बेकरार हूं.

मगर वहीं दूसरी तरफ बौलीवुड में कुछ हीरोइनें ऐसी भी हैं जिन को सलमान खान की हीरोइन बनना गंवारा नहीं है. इन में पहला नाम आता है ऐश्वर्या राय बच्चन का.

ऐश्वर्या राय : के साथ सलमान का एक समय में गहरा रोमांस था लेकिन ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या सलमान के सामने से भी नहीं गुजरतीं और न ही सलमान खान कभी ऐश्वर्या राय की तरफ देखते भी हैं.

एक समय सलमान और ऐश्वर्या फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं. लेकिन अगर ऐश्वर्या के सलमान के साथ फिल्म करने की बात करें तो वे अब इस के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हैं.

दीपिका पादुकोण : यों तो दीपिका पादुकोण ने कभी सलमान को ले कर कोई भी निगेटिव कमैंट नहीं दिया, लेकिन खबरों के अनुसार वे अब तक सलमान के साथ वाली 5 फिल्में किसी न किसी बहाने से ठुकरा चुकी हैं.

उर्मिला मातोंडकर और सोनाली बेंद्रे : ये दोनों ही सलमान खान के साथ पहले भी फिल्में कर चुकी हैं। सोनाली बेंद्रे के साथ सलमान ने फिल्म ‘हम साथसाथ हैं’ की थी. उर्मिला मातोंडकर के साथ फिल्म ‘जानम समझा करो’ की थी। दोनों ही फिल्में फ्लौप हो गई थीं। इस के बाद इन दोनों ही हीरोइनों ने सलमान के साथ फिल्में नहीं कीं.

कंगना रनौत : बौलीवुड की बड़बोली हीरोइन कंगना रनौत भी सलमान खान के साथ फिल्म करने को तैयार नहीं हैं क्योंकि उन के हिसाब से वे खुद ही सुपरस्टार हैं और उन को दूसरे सुपरस्टार की जरूरत नहीं है.

ट्विंकल खन्ना : ट्विंकल खन्ना भी सलमान खान के साथ फिल्म करने के लिए इनकार कर चुकी हैं. उन को सलमान खान के साथ फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का औफर मिला था. उन्होंने यह फिल्म करने से इनकार कर दिया था.

प्रियंका चोपङा : बौलीवुड और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा सलमान खान के साथ हिट फिल्म ‘मुझ से शादी करोगी’ दे चुकी हैं, बावजूद इस के जब उन को सलमान खान के साथ वाली फिल्म ‘भारत’ औफर हुई तो पहले उन्होंने फिल्म ‘भारत’ करने के लिए हामी भरी, लेकिन बाद में फिल्म करने से इनकार कर दिया, जिस वजह से सलमान प्रियंका से खफा भी रहे.

सलमान के साथ ये हीरोइनें काम नहीं करना चाहतीं, लेकिन सलमान को पर्सनली किसी भी हीरोइन से कोई प्रौब्लम नहीं है. वे हमेशा मजाकिया स्टाइल में बोलते हैं कि मैं छोटीबड़ी सभी हीरोइनों के साथ फिल्म में काम करने के लिए तैयार हूं क्योंकि मेरे लिए हीरोइन से ज्यादा मेरा काम महत्त्वपूर्ण है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...