E Vehicle : मौसम विभाग के अनुसार इस बार पारा 50 सैल्सियस के पार हो सकता है. ऐसे में गरमी के इस मौसम में अपने व्हीकल का ध्यान रखना और भी जरूरी हो जाता है. इस पर भी अगर व्हीकल इलैक्ट्रिकल है तो खासतौर पर ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकिइलैक्ट्रिक कारों की बैटरी में हीटिंग इशू होता है और इस से कार में आग भी लग सकती है.
आइए, जानें गरमी में अपनी कार की देखभाल कैसे करें:
पार्क करें ध्यान से
कई लोगों की आदत होती है जहां जगह मिली बस गाड़ी पार्क कर दी. कुछ तो गाड़ी पार्क करने के लिए अच्छी जगह ढूंढ़ने का आलस और दूसरा पार्किंग के पैसे बचाने का लोभ. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अगली बार जरा सोचसमझ कर करें. अब गरमियां आ गई हैं और ऐसे में अगर आप ने गाड़ी धूप में लगा दी तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.
धूप में गाड़ी खड़ी करने से बैटरी गरम हो सकती है. ओवरहीट के चक्कर में आप की गाड़ी या स्कूटर आग पकड़ सकता है, जिस से इस की ऐफिशिएंसी और लाइफ कम होने की संभावना रहती है. इसलिए गरमी के मौसम में अपनी गाड़ी छाया में ही खड़ी करें.
बैटरी 70 से 80तक ही चार्ज करें
जिस तरह मोबाइल की बैटरी को ज्यादा चार्ज करने पर उस के फटने का डर रहता है उसी तरह इस साल जिस तरह ज्यादा गरमी की संभावना है उस में लंबे समय तक चार्ज करने से बैटरी खराब हो सकती है और समय के साथ इस की परफौर्मैंस भी कम हो सकती है. इस के आलावा अपनी बैटरी को हमेशा उस के औरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें.
प्रीकंडीशनिंग फीचर का यूज करें
कई इलैक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्रीकंडीशनिंग फीचर से लैस होते हैं, जिस से आप को कार में बैठने से पहले कार के कैबिन को ठंडा करने की सुविधा मिलती है. यह बैटरी की टैंशन को कम करता है और जब आप गाड़ी चलाते हैं आप को एक आरामदायक ड्राइव ऐक्सपीरियंस मिलता है.
सर्विस अच्छी जगह ही कराएं
कई लोगों की आदत होती है अपने थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में अपनी गाड़ी की सर्विस लोकल मार्केट में करा लेते हैं. कई बार वहां नएनए लड़के काम पर आते हैं उन्हें काम का उतना अनुभव नहीं होता जिस वजह से वे कोई ऐसी कमी छोड़ देते हैं जिस से आप का नुकसान हो जाता है. यह चीज गरमी के मौसम में तो और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है. ढीले तार और शौर्ट सर्किट से व्हीकल में आग लग सकती है. इसलिए अपनी गाड़ी को टाइम पर और अच्छी जगह से ही सर्विस कराएं.
स्पीड पर नियंत्रित रखें
अगर आप तेज रफ्तार पसंद लोगों में से हैं तो जरा इस मौसम का भी खयाल कर लें. चिलचिलाती गरमी में तेज स्पीड रखने पर मोटर और बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है. इस से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए स्पीड कंट्रोल में रखें.
चार्जिंग के बाद तापमान चैक करें
चार्जिंग के बाद कार की बैटरी के तापमान को चैक करें. अगर बैटरी बहुत गरम हो गई है तो उसे कुछ समय के लिए आराम करने दें.
गाड़ी को चैक कराते रहें
इलैक्ट्रिक कार की बैटरी, मोटर और चार्जिंग सिस्टम को नियमित चैक करना चाहिए. कार का नियमित रखरखाव करने से उस की लाइफ बढ़ती है और गरमी का पड़ने वाला असर कम होता है.
टायर प्रैशर चैक करते रहें
गर्मी में टायर का दबाव कम हो सकता है, जिस से माइलेज कम होती है और टायर फटने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में नियमित रूप से टायर प्रैशर की जांच कराते रहें.
राइड के तुरंत बाद बैटरी चार्ज न करें
राइड के दौरान लिथियम आयन बैटरी पैक गरम रहती है और जब कहीं से आने के बाद तुरंत बैटरी चार्जिंग पर लगा देते हैं तो हम आप को बता दें कि लंबी राइड के बाद तुरंत बैटरी चार्ज करने पर बैटरी के खराब होने का खतरा रहता है.