RJs to Influencers: रेडियो की वेव्स से ले कर सोशल मीडिया की दुनिया तक में भारत के कई जानेमाने आरजे एंट्री ले चुके हैं. रेडियो की दुनिया में अपना करिश्मा दिखाने के बाद अब ये इन्फ्लुएंसर्स डिजिटल प्लेटफौर्म पर भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इन आरजे ने वाकई अपनी खूबियों का भरपूर लाभ उठाया है, जैसे कि अच्छी भाषाशैली, बेहतरीन प्रेजेंटेशन स्किल्स. सोशल मीडिया पर इन के बड़े पैमाने पर फैनफौलोइंग इस का सुबूत हैं. इन में से कुछ के फौलोअर्स तो फिल्मी सितारों से भी ज्यादा हैं. कौन हैं ये रेडियो जौकी से बने इन्फ्लुएंसर्स, आइए जानते हैं:

आरजे करिश्मा- आरजे करिश्मा कौमेडी कंटैंट के लिए जानी जाती हैं. वे अपने वीडियोज में कई किरदार एकसाथ निभाती हैं. उन के हर वीडियो पर भारीभरकम व्यूज आते हैं.

आरजे अभिनव- अभिनव चंद, जिन्हें फैंस आरजे अभिनव के नाम से जानते हैं, ने इंस्टाग्राम पर कंटैंट क्रिएशन के पौपुलर होने से बहुत पहले ही कौमेडी वीडियो बनाना शुरू कर दिया था.  वह कांस फिल्म फैस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाले भारत के पहले कौमेडी कंटेंट क्रिएटर हैं.

आरजे शोनाली- आरजे शोनाली अपने रिलेटेबल कंटैंट और पोएट्री के लिए सोशल मीडिया पर मिलेनियल और जेनजी जेनरेशन के बीच काफी पौपुलर हैं. हालांकि, वे अब भी रेडियो जौकी की जौब कर रही हैं.

आरजे महवश- आरजे महवश सोशल मीडिया पर प्रैंक वीडियो के लिए जानी जाती हैं. महवश ने रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. वे अब फिल्म प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं.

आरजे प्रिंसी पारेख- प्रिंसी की जबरदस्त शायरी लोगों को काफी रिलेटेबल लगी, जिस की बदौलत आज वे इन्फ्लुएंसर्स की टौप लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं.

आरजे किसना- ‘कड़क लौंडे किसना’ के नाम से फेमस आरजे किसना ने 12-13 साल रेडियो जौकी के तौर पर काम किया, फिर वे इंस्टाग्राम पर इंफ्लुएंसर बने और अब उन्होंने ऐक्टिंग में भी डैब्यू कर लिया है.

आरजे आशीष शर्मा- आशीष ने रेडियो पर ‘कड़क लौंडे’ और ‘किश्त आशीष की’ नाम से कई सफल शो किए. अब वे डिजिटल दुनिया में रिलेटेबेल कंटैंट बनाने लगे हैं, जहां उन की अच्छीखासी फैनफौलोइंग है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...