Harbhajan Singh : पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ हाल ही में मीडिया के साथ रूबरू हुए जिसका मकसद हरभजन सिंह का पत्नी गीता बसरा के साथ आने वाला टॉक शो है जिसका नाम हूं इज द बॉस है. इस शो को होस्ट कर रहे हैं हरभजन सिंह और गीता बसरा. इस शो में क्रिकेटर और उनकी पत्नियों को लेकर चर्चाएं होंगी.
इसी शो की प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान जब हरभजन सिंह से उनकी बायोपिक को लेकर सवाल किया गया और उनकी बायोपिक में कौन सा हीरो होना चाहिए इस बारे में पूछा गया. तो हरभजन सिंह और उनकी पत्नी दोनों ने ही आपसी सहमति के साथ एक स्टार का नाम लिया जो आज कल अपने अभिनय के चलते काफी चर्चा में है, जिनकी फिल्म ने हाल ही में 800 करोड़ का बिजनेस किया . यह एक्टर रणबीर कपूर क्या कार्तिक आर्यन नहीं बल्कि हाल ही में फिल्म छावा में अपनी दमदार परफौर्मेंस दिखाने वाले एक्टर विक्की कौशल है.
हरभजन सिंह के अनुसार एक्टर विक्की कौशल ही एक ऐसे एक्टर हैं जो हरभजन सिंह की बायोपिक में हरभजन सिंह का किरदार पूरी शिद्दत से निभा सकते हैं. हरभजन सिंह ने विक्की कौशल की तारीफ करते हुए कहा कोई शानदार है, पंजाबी है, बोलचाल में एकदम मेरी तरह है हरभजन सिंह ने साथ में यह भी कहा कि उनकी बायोपिक जरूर बनेगी लेकिन फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाएंगे. लेकिन जब भी हरभजन सिंह की बायोपिक बनेगी तो वह अपने किरदार में विकी कौशल को देखना चाहेंगे. इस दौरान हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने भी हरभजन सिंह की पसंद को सही कहा . इससे पहले भी कपिल देव, मोहम्मद अजहरूद्दीन, और एमएस धोनी की बायोपिक पर फिल्में बन चुकी है. खबरों के अनुसार अब हरभजन सिंह पर फिल्म बनने की तैयारी चल रही है.