Neena Gupta: अपने बोल्ड फैसलों से समाज को चौंकाने वाली नीना गुप्ता ‘बिस्कुट ब्रा’ पहनने को ले कर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ऐक्ट्रैस नीना गुप्ता ने अपने 66वें जन्मदिन की पार्टी का जश्न ‘मैट्रो इन दिनों’ की टीम के साथ मनाया. इस मौके पर वे खास बोल्ड अंदाज में दिख रही थी. ‘मैट्रो इन दिनों’उन की आने वाली फिल्म है. इस पार्टी में नीना ने एक स्टेटमैंट आउटफिट पहना था.
इस ड्रैस को ‘बिस्कुट ब्रा’ के नाम से जाना जाता है. इस ड्रैस में नीना गुप्ता के फोटो और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आए तहलका मच गए. नीना गुप्ता का अंदाज देख कर कुछ लोगों ने तो खूब तारीफ की लेकिन कुछ लोग इस की आलोचना भी करने लगे. पूरी पार्टी में सब की निगाहें नीना पर टिकी थीं. उन्होंने एक सफेद काफ्तान ड्रैस पहनी थी. इस के साथ ही ट्रैंडी ‘बिस्कुट ब्रा’ भी थी. यह ड्रैस उन की बेटी मसाबा गुप्ता के फैशन लेबल से थी.
1985 में टीवी शो ‘खानदान’ से उन को पहचान मिली. उस के बाद ‘यात्रा,’ ‘गुलजार मिर्जा साहिब गालिब,’ ‘दर्द,’ ‘गुमराह,’ ‘सांस,’ ‘सात फेरे,’ ‘सलोनी का सफर,’ ‘चिट्ठी,’ ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ और ‘कितनी मोहब्बत है,’ ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ टीवी सीरियल किए.
नीना ने अपने हिंदी फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1982 में फिल्म ‘ये नजदीकियां’ से की थी. इस के बाद वे कई अन्य हिंदी फिल्मों में नजर आईं. उन में ‘साथसाथ,’ ‘जाने भी दो यारो,’ ‘मंडी,’ ‘त्रिकाल’ आदि शामिल हैं. इस के अलावा वे हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने टैली फिल्म्स ‘लाजवंती…’ और ‘बाजार सीताराम’ निर्मित की हैं, जिस में उन्हें बैस्ट फर्स्ट गैरफीचर फिल्म के लिए 1993 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
बिना विवाह के मां बनी थी नीना गुप्ता
‘बिस्कुट ब्रा’ पहनने पर नीना गुप्ता की आलोचना करने वाले लोग यह नहीं जानते कि वे किसकिस तरह से रूढि़वादी सोच को तोड़ चुकी हैं. नीना गुप्ता क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं. इस बीच वह गर्भवती हो गई. नीना गुप्ता को जब मालूम पड़ा कि वे विवियन रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनने वाली हैं तो उन्होंने तुरंत विवियन रिचर्ड्स को इस बारे में बताया. विवियन ने नीना गुप्ता को प्रैगनैंसी जारी रखने की सलाह दी. नीना गुप्ता ने बताया कि उन के परिवार ने इस फैसले में उन्हें सपोर्ट नहीं किया था. लेकिन बाद में उन के पिता मान गए थे.
नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी को हमेशा से बिंदास जीया है. वे दौर जब बिना शादी किए मां बनने पर समाज दुतकारता था, उस दौर में नीना गुप्ता ने बच्चे को जन्म दिया और सिंगल पेरैंट बन कर पाला. प्रैगनैंसी के उन पलों में नीना गुप्ता के पिता उन के सब से बड़े सपोर्टर बन कर सामने आए थे. उन की बेटी मसाबा डिजाइनर और ऐक्टर हैं.
नीना ने कभी अपनी बेटी मसाबा को अंधेरे में नहीं रखा. नीना कहती है, ‘‘मैं ने मसाबा को सबकुछ फ्रैंकली बताया. बच्चे को सच बताना जरूरी है वरना उसे यह सच किसी और से पता चलेगा. अकेले बेटी को बड़ा करना आसान नहीं था. प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस करना मुश्किल था पर मुश्किल की इस घड़ी में मुझे पिता ने काफी सपोर्ट किया था.’’
चुनौतियों से डरती नहीं है नीना गुप्ता
नीना गुप्ता आलोचनाओं और चुनौतियों से डरती नहीं हैं. सुभाष घई ने फिल्म ‘खलनायक’ में ‘चोली के पीछे क्या है…’ गाने के हिस्से में रखा था. इला अरुण का गाया यह गाना नीना गुप्ता पर फिट बैठ रहा था. इस गाने में माधुरी दीक्षित भी थीं, उन का सीन बड़ा था. नीना गुप्ता ने पहले इस गाने में हिस्सा लेने से मना किया था. नीना को लगता था कि उन्हें गाने में कम सीन में रखा जा रहा है. बाद में वे तैयार हो गईं. गाने में हिस्सा लेने के लिए उन्हें पैड्स पहनने पड़े. बाद में यह गाना पूरी फिल्म पर भारी पड़ा. आज भी पार्टियों में शान से बजता है.
नीना गुप्ता का पूरा जीवन बिंदास रहा है. वे किसी से डरती नहीं हैं. ऐसे में ‘बिस्कुट ब्रा’ पहनने को ले कर जो लोग आलोचना कर रहे हैं उन्हें सम झना चाहिए कि नीना का अपना अलग अंदाज होता है. वे डरती नहीं हैं. एक तरफ वे ‘बिस्कुट ब्रा’ पहन कर पार्टी कर सकती हें तो दूसरी तरफ वे प्रधान मंजू देवी बन कर पूरे गांव को संभाल सकती हैं. वे अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ में पूरी तरह से बैलेंस कर के काम कर सकती हैं. चुनौतियों से डरती नहीं हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उन की ड्रैस को ट्रोल करने वाले खुद ही चुप हो जाएंगे.
नीना कहती हैं, ‘‘ट्रोलर को जवाब देने के लिए अपने कमैंट बौक्स को बंद करना ही सही कदम होता है.’’ Neena Gupta.