Maniesh Paul: फनी स्टाइल से सबको हंसाने वाले चार्मिंग टीवी होस्ट, मॉडल, सिंगर और एक्टर मनीष पॉल अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा लुक शेयर किया है.जो बिल्कुल अलग और चौंकाने वाला है. नए लुक में वो डेंजरस नजर आ रहे है.
हाल में ही मनीष ने अपनी डेंजरस लुक वाली कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम शेयर किया है. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हैं.पहली बार उनके डिफरेंट स्टाइल की फोटोज देख कर फैंस सरप्राइज्ड हो गए हैं.
डेंजरस और डिफरेंट स्टाइल-
नए लुक वाली फोटोज में मनीष पॉल का साईको स्टाइल देख फैंस सरप्राइज्ड तो हैं ही साथ ही एक्साइटेड भी हैं. लेटेस्ट फोटोज में मनीष बाल्ड हेड, डार्क शेड्स, हाथों में टैंटू, सन ग्लास लगा कर डेंजरस स्माइल के साथ इंटेंस एक्सप्रेशन वाला
पोज देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं. वो काफी डैशिंग और एक्सपेरिमेंटल नजर आ रहे हैं. मनीष के इस लुक को देख हर किसी को आमिर खान के लुक ‘गजनी’ की याद आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पोस्ट-
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मनीष ने लिखा,”किसी ने मुझे किया कॉन, बालों को किया गॉन, क्या होगा मेरा कर्मा, डिसाइड करेगा धर्मा.”
इस लाइन से यह क्लियर हो गया कि मनीष का ये लुक उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसका ताल्लुक करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन से है. हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी तरह का ऐलान नहीं किया गया है. मनीष पॉल उन कलाकारों में हैं. जो हर बार कुछ नया और अनोखा करने की हिम्मत दिखाते हैं. उनका ये नया अवतार यही इशारा कर रहा है कि अगली बार वो किसी ऐसे किरदार में नज़र आ सकते हैं, जो अब तक उन्होंने कभी नहीं निभाया.
सलेब्स कमैंट्स-
मनीष की पोस्ट पर करण जौहर ने तुरंत रिप्लाई किया,“जो आने वाला है, उसके लिए एक्साइटेड हूं मनीष… लुक तो कमाल का है.”
वहीं एक्टर वरुण धवन ने कमेंट किया,“एक्साइटेड हूं इसके लिए, मैं नहीं बताऊंगा.”
इन कमेंट्स से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं की मनीष किसी नए प्रोजेक्ट के लिए रेडी हो रहे है. जिसमें वो एक डार्क या विलेन जैसा किरदार निभाने जा रहे हैं.
फैंस कमैंट्स-
मनीष का नया लुक देखने के बाद फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी. किसी ने लिखा, “गजनी 2 कर रहे हो क्या?” तो एक दूसरे यूजर ने सवाल किया, “ये फिल्म है या कोई वेब सीरीज?”
तो वहीं कई फैंस तो मनीष को पहचान ही नहीं पाए. एक यूजर ने कमेंट किया, “पहचाना ही नहीं, ये मनीष है क्या?” मनीष के इस एक्सपेरिमेंटल लुक ने सभी का ध्यान खींचा हैं. क्या उनका ये लुक किसी फिल्म का हिस्सा है, कोई वेब सीरीज़ है, या कुछ और? फिलहाल तो मनीष ने सस्पेंस बनाए रखा है और फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
फिल्मी सफर-
हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज़ ‘रफूचक्कर’ में पांच अलग-अलग किरदार निभा कर अपना एक्टिंग स्किल दिखाया था. इसके अलावा फिल्म ‘जुगजुग जियो’ में भी उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल परफॉर्मेंस थी. अब मनीष ने हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन की ‘सनी सांकरी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग पूरी की है और जल्द ही वो डेविड धवन की अगली कॉमेडी फिल्म में वरुण धवन के साथ नज़र आएंगे. Maniesh Paul