Urmila-RamGopal: राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ की रीयूनियन प्रैस कौन्फ्रेंस पीवीआर जुहू में संपन्न हुई, जहां ‘सत्या’ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और डाइरैक्टर राम गोपाल वर्मा मौजूद थे. इस दौरान जहां उर्मिला मातोंडकर फिल्म के हीरो मनोज वाजपेयी सहित सभी ऐक्टरों से गरमजोशी के साथ मिलती नजर आई, वहीं उन्होंने डाइरैक्टर राम गोपाल वर्मा को पूरी तरह साइड कर दिया.

राम गोपाल वर्मा को पूरी तरह इग्नोर करती हुई नजर आईं उर्मिला, जिस के बाद रामगोपाल वर्मा अपना छोटा सा मुंह ले कर वहां चुपचाप खड़े दिखे.

दोस्त दोस्त न रहा…

उर्मिला मातोंडकर की रामगोपाल वर्मा से बेरुखी और दुश्मनी आज की नहीं बल्कि 25 साल पुरानी है. फिल्म ‘रंगीला’ से उर्मिला को स्टार बनाने वाले राम गोपाल वर्मा उन की खूबसूरती पर पूरी तरह फिदा थे और इसी के चलते राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मातोंडकर के साथ कई हिट फिल्में दी थीं, जैसे ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘भूत’, ‘कौन’, ‘एक हसीना थी’, ‘मस्त’ आदि.

रास न आई दोस्ती

रामगोपाल वर्मा के उर्मिला मातोंडकर के साथ अफेयर के भी चर्चे हो रहे थे, जो उन की वाइफ को पूरी तरह नागवार गुजरा था, जिस के बाद उर्मिला मातोंडकर की बेइज्जती राम गोपाल वर्मा की वाइफ ने एक पार्टी के दौरान कर दी थी. अपनी बेइज्जती होते देख उर्मिला मातोंडकर ने गुस्से में आ कर राम गोपाल वर्मा की वाइफ को थप्पड़ जड़ दिया था. इस के बाद रामू और उर्मिला की जोड़ी टूट गई थी.

इस कांड के बाद राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मातोंडकर को अपनी अगली किसी फिल्म में कास्ट नहीं किया.

इस बात को आज 25 साल हो गए फिर भी उर्मिला और रामगोपाल वर्मा के बीच की दुश्मनी बरकरार है, जो ‘सत्या’ फिल्म की रियूनियन के दौरान देखने में आई. Urmila-RamGopal

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...