Life After Divorce: शादी के बाद जब रिश्ते नहीं संभल पाते हैं तो उसका नतीजा होता है तलाक. अगर आपको लगता है कि कपल्स के लिए तलाक सिर्फ कागज के टुकड़ों पर साइन करने जितना आसान है तो ऐसा नहीं है. तलाक के बाद डेली लाइफ में आए बदलाव के साथ ही यह स्‍वीकारना कि अब शादी टूट चुकी है, कई लोगों के लिए काफी कठिन होता है.

तलाक के बाद लाइफ को लेकर बहुत सारे सवाल खड़े हो जाते हैं. इन सवालों से डील करना भी मुश्किल काम है. लेकिन अगर आप बेहतर जीवन जीना चाहते हैं और खुद को खुश रखना चाहते हैं तो यहां दिए गए टिप्स को अपना कर आगे की जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं.

कुछ तो लोग कहेंगे

जब भी किसी कपल का तलाक होता है, तो बातें बनाने वाले लोग तो जाने क्याक्या बोलते हैं. कई बार तो अपने घर के लोगों की बातें ही जीने नहीं देती. लेकिन आपने एक फैसला ले लिया है तो अब उसे लेकर शर्मिंदगी न महसूस करें क्योंकि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना. आपको ये सब भूल कर और इग्नोर कर लाइफ में आगे बढ़ना होगा. जब आप पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा तो लोग भी कहना छोड़ देंगे.

किसी पर बोझ ना बनें

अगर आपने तलाक लिया है तो यह समय है आत्‍मनिर्भर बनने का. आप अपने घर वालों पर बोझ बनने की बजाय अपनी जिंदगी को अपने हाथ में लें और घर बाहर का काम खुद निबटाएं. इस तरह आप बिजी भी रहेंगे और आपका आत्मिवश्वास भी बढ़ता जाएगा, जिसकी आपको इस समय बहुत जरूरत होती है.

अपनी पसंद का कोई काम करें

अगर आप पहले से कोई जॉब करती हैं तो अच्छी बात है उसमें तरक्की करने की सोचें लेकिन अगर कुछ नहीं करती हैं तो करने के बारे में सोचें. भले ही आप आर्थिक रूप से मजबूत हो लेकिन फिर भी अपने पैरों पर खड़ा होना बहुत जरुरी है. अपनी किसी हॉबी को अपना प्रोफेशन बना लें. इससे आपका मनपसंद काम भी हो जायेगा और 4 पैसे भी घर आएंगे. इससे आपके कॉन्फिडेंस का लेवल ही कुछ और होगा.

परिवार के साथ तलाक के कारणों पर अब बातचीत न करें

जो बीत गया सो बीत गया. अब उनकी गलती थी या आपकी थी ये कोई मायने नहीं रखता. इससे सिर्फ तकलीफ ही होगी. बारबार इस बारे में सोचने या इस पर चर्चा करने से आप इस गम से कभी बहार नहीं आ पाएंगे. इसलिए अपने परिवार को अच्छी तरह से समझा दें कि अब आपके तलाक के विषय में कोई बातचीत नहीं होगी। उसे बारबार ना कुरेदा जाए. फैमिली के साथ बातचीत के लिए कोई नए टॉपिक लाएं, जब आप कहेंगे तो वह भी समझेंगे और आपके तलाक का टॉपिक आप सभी लोगों की जिंदगी से खत्म हो जाएगा जो होना भी चाहिए.

अपने इमोशंस को दबाएं नहीं

सेपरेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपके अंदर नकारात्‍मक विचार आ रहे हैं और आप एंग्‍जाइटी या डर महसूस कर रहें हैं तो इसे दबाने से बेहतर होगा कि आप इसे स्‍वीकारें और किसी के साथ शेयर करें. याद रखिए कि जब तक आप भावनाओं को छिपाएंगे या स्‍वीकारेंगे नहीं, तब तक आप परेशान रहेंगे. इसके लिए आप विशेषज्ञों की मदद ले सकते हैं.

अकेले भी खुशियां मनाई जा सकती है

कई लोगों को लगता है अब अकेले कैसे जीवन काटें. अकेले तो कहीं घूमने भी नहीं जा सकते. लेकिन ऐसा नहीं है अगर बच्चे हैं तो उन्हें सहारा बना लें. अगर नहीं है तो तो सोलो ट्रिप पर भी जा सकते हैं. एक बार जा कर तो देखें शांति से ट्रिप एंजौय करने का मजा ही कुछ और है. अब हर वक्त किसी की चिकचिक नहीं रहेगी. फेस्टिवल है तो भी आप अपने परिवार और दोस्तों में खुश रहें. अगर आप प्रयास करें तो जीवन में हर खुशियां संभव है. आप तलाक को जीवन में एक अवसर की तरह देखें और खुद को एक्‍सप्‍लोर करें.

तलाक के बाद बच्चों का पिता मिलने आएं, तो मुंह न बनायें

तलाक के बाद बच्चे हैं और बच्चे मां के पास हैं, तो भी पिता उनसे मिलता रहेगा, उन्हें छोड़ने जाएगा और लेने भी आयेगा, लेकिन उस सब को ऐसे हैंडल करो जैसे आपके घर में कोई एक AC की सर्विस करने आता है. उसको देखते ही मुंह न बनाये . बच्चों को बोले पापा के साथ जाएं. अब वह आपके लिए कुछ नहीं है तो उन्हें पहले के रिश्ते से न नापें. अब वह केवल आपके बच्चों के बाप है. जो भी आप दोनों के बीच हुआ उसका नतीजा ही यह डिवोर्स है. अब उन्हें सजा देने के चक्कर में नहीं पड़ें. खुद भी आगे बढ़ें और उन्हें भी बढ़ने दें.

सेलिब्रेटीज से सीखें तलाक के बाद नई शुरुआत

फिल्म एक्टर रितिक रोशन-सुजैन खान, मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान, आमिर खान-किरण राव जैसे कई सेलेब्स का डिवोर्स यह सिखाता है कि तलाक जिंदगी का अंत नहीं बल्कि नई शुरुआत है. साउथ इंडिया की पौपुलर एक्टर सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से डिवोर्स के बाद के बाद अपने शादी के सामानों का मेकओवर कर दिया. इन्होने न सिर्फ अपने वेडिंग गाउन को ब्लैक ड्रेस में तब्दील करवाया और अपनी एंगेजमेंट रिंग को पेंडेंट के रूप में डिजाइन करा दिया.

उन्होंने अपने शादी के सामानों को डिवोर्स के साथ जलाया या फेंका नहीं बल्कि उसे रीयूज किया. ऐसा करके उन्होंने सोसाइटी को यह मैसेज दिया कि तलाक कोई टैबू नहीं है और वह कोई अबला नारी नहीं है जो कोने में बैठकर आंसू बहायेगी. यहीं नहीं मशहूर टेलीविजन प्रोड्यूसर और एक्टर रघु राम तलाक के बाद पार्टी कर चुके हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन, केटी होम्स और सिंगर रेहाना भी डिवोर्स के बाद जश्न मना चुकी हैं. इसलिए आप भी अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ें और खुश रहने के बहाने खोजें.

Life After Divorce

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...