Movie Kissing Scene: ग्लैमर वर्ल्ड एक ऐसी जगह है जहां पर नाम दाम और शोहरत की भारी कीमत चुकानी पड़ती है. कई बार वह सब कुछ भी करना पड़ता है, जो करना उन्हें नागवार गुजरता है, यहां पर जिसको अपनी जगह बनानी है उसे अपनी शर्म छोड़कर फिल्म और डायरेक्टर की डिमांड पर वह सभी कुछ करना पड़ता है जिसे करने के लिए हर आम लड़की हिचकिचाती है.

आज के समय में हीरोइने फिर भी बोल्ड और ब्यूटीफुल है जो कुछ भी करने के लिए तैयार हैं फिर चाहे वह इंटीमेट सीन हो लिप टू लिप किस सीन हो या एक्सपोज करना ही क्यों ना हो, लेकिन पहले जमाने में कई सारी हीरोइन सिर्फ इसलिए फिल्म छोड़ देती थी क्योंकि उसमें इंटिमेट या एक्सपोज करने वाले सीन होते थे. लेकिन कई बार नई हीरोइन डायरेक्टर और हीरो की चालाकी के वजह से भी इस तरह के सीन करने के लिए मजबूर हो जाती थी, इंडस्ट्री में नई होने की वजह से ना तो वह डायरेक्टर को कुछ कह पाती थी और ना ही हीरो को.

ऐसा ही कुछ आज की जानीमानी प्रसिद्ध हीरोइन के साथ उस दौरान हुआ था, जब वह फिल्म इंडस्ट्री में नई और कम उम्र अदाकारा थी, जिनके साथ बिना बताए एक प्रसिद्ध हीरो के साथ लंबा किस सीन किया गया था जिसे करते वक्त वह हीरोइन बहुत रोई थी. वह हीरोइन कोई और नहीं बल्कि बौलीवुड की एवरग्रीन स्टार रेखा थी.

रेखा जिन्होंने हिंदी सिनेमा पर लंबे समय तक राज किया है, और आज फिल्में ना करने के बावजूद वह हमेशा चर्चा में रहती हैं, रेखा उन हीरोइनों में से हैं जिनका अफेयर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त तक के साथ चर्चा में रहा है, रेखा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए एक किस्सा शेयर किया जिसमें हीरो ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सारी हदें पार कर दी थी और वह रेखा को लगातार किस करता रहा लेकिन डायरेक्टर ने जानबूझकर कट नहीं बोला.

यह चुंबन दृश्य लगातार 5 मिनट चला रहा जिसे वहां मौजूद यूनिट के लोग तालियां सिटी बजाकर मजे लेकर देख रहे थे, वह हीरो कोई और नहीं बल्कि पुराने एक्टर विश्वजीत चटर्जी थे जिन्होंने रेखा के साथ अंजाना सफर फिल्म में काम किया था, इस बात का जिक्र रेखा की बायोग्राफी में भी है जिसे यासिर उस्मान ने लिखा है, इस फिल्म की शूटिंग महबूब स्टूडियो में चल रही थी उस वक्त रेखा की उम्र 15 साल थी, और इस फिल्म के डायरेक्टर राजा नवाथे थे.

इस किसिंग के बारे में रेखा को पहले कुछ पता नहीं था अचानक जब उनके साथ यह सीन शूट हुआ तो बहुत दुखी हो गई थी और अंदर तक टूट गई थी.

यह किस सीन 5 मिनट तक चला था जिसे करने के बाद रेखा को बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही थी, इस फिल्म का नाम बाद में बदलकर दो शिकारी रख दिया गया था, जिसमें अमजद खान और विनोद खन्ना जैसे कलाकार भी थे. आज इस घटना को बीते कई साल हो गए, लेकिन उस दौरान हुआ रेखा का अपमान जबरदस्ती किस करने का मामला उनको आज भी झंझोड़ के रख देता है.

Movie Kissing Scene

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...