Seema Sajdeh: बॉलीवुड इंडस्ट्री में या ग्लैमर इंडस्ट्री में शादियां कम होती है और तलाक ज्यादा होते हैं. जिस तरह शादी की यहां कोई उम्र नहीं होती, उसी तरह तलाक की भी कोई उम्र नहीं होती है. सलमान खान के भाई अरबाज और सोहेल की शादी टूट चुकी है. दोनों की 20 से 25 साल की शादी टूट गई.

सलमान खान के सबसे छोटे भाई सोहेल खान की एक्स वाइफ 48 साल की सीमा सजदेह ने 24 साल की शादी तोड़कर नई जिंदगी शुरू की जबकि उसी घर में सलमान और सोहेल के पिता सलीम खान कई सालों से दो पत्नियों के साथ खुशी खुशी शादीशुदा रिश्ते में बंधे हैं.

पेशे से फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट सीमा सजदेह तलाक के बाद डेटिंग एप में जब अपने लिए पार्टनर ढूंढ रही थी तो उस दौरान एक आदमी ने उनको मैसेज करके $8000 डॉलर का ऑफर दिया, यह कहते हुए कि सीमा के साथ रहकर उनको खुशी होगी. इसके लिए उन्होंने सीमा को 1 महीने का बजट दिया जो $8000 डॉलर का था. जब सीमा सजदेह ने उस आदमी की फोटो को देखा, तो सीमा के अनुसार, “मुझे हार्ट अटैक आते-आते बचा , क्योंकि वह आदमी सिर्फ भयानक ही नहीं बल्कि 100 साल का लग रहा था. उसकी फोटो देखकर ही मैं डर गई. वैसे भी मुझे किसी के साथ डेट करने में डर लगता था. मुझे ऐसा लगता था कि अगर मैं किसी के साथ डेट करूंगी तो मेरी हत्या हो जाएगी”.

फिलहाल सीमा सजदेह एक्टर बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल के भाई विक्रम आहूजा को डेट कर रही है. सोहेल खान के साथ सीमा ने 1998 में भाग कर शादी की थी और बाद में साल 2022 में तलाक ले लिया. फिलहाल वह दो बेटों की मां है, और तलाक के बाद अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में खुश भी हैं. अपने इस अंतरंग अनुभव को सीमा सजदेह ने ‘फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइवस’ शो में बातचीत के दौरान शेयर किया था.

Seema Sajdeh

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...