Diwali Shopping: पूनम हर साल दीवाली पर घर में नया सामान लाती है, जिस में बरतन, गैजेट या इलेक्ट्रौनिक आइटम्स आदि जो भी चीज घर की जरूरत होती है और मार्केट में नई आई हो, उसे खरीदना पसंद करती हैं. ऐसा वे सालों से करती आ रही हैं. इस बार उन्होंने एक एअर फ्रायर खरीदने का मन बनाया है.

बजट के अनुसार खरीदें सामान  

त्योहारों के दौरान जहां लोग घर की साफसफाई अधिक करते हैं, साथ ही पुरानी चीजों को बदलने की कोशिश करते हैं, वहीं कुछ नया जो मार्केट में आया हो, जो घर में काम में आने वाला हो, उसे खरीदना भी पसंद करते हैं. बड़े शहर हों या छोटे हरकोई अपने बजट के अनुसार खरीदारी करता है. यही वजह है कि कंपनियां भी इस समय कई प्रकार के लुभावने डिस्काउंट देती रहती हैं. कुछ लोग तो पूरा साल इस दिन का इंतजार करते हैं.

बनाएं सामान की लिस्ट

दीवाली के त्योहार को लोग हर साल काफी धूमधाम से मनाते हैं, जिस की तैयारी पहले से शुरू हो जाती है. खूब सारी शौपिंग इस दौरान की जाती है, हालांकि दीवाली वाले दिन तक लोग बाजारों के चक्कर लगाते रहते हैं. इन दिनों बाजार में कई तरह का घरेलू सामान लौंच होता है, जिस में एलईडी लाइट्स, स्मार्ट उपकरण, घर की सजावट का सामान और नई डिजाइन के बरतनों के साथसाथ बिजली की खपत वाली कुशल इलैक्ट्रौनिक्स आइटम्स शामिल हैं जैसेकि वाशिंग मशीन, फ्रिज और एअर कंडीशनर भी नई सुविधाओं के साथ आते हैं.

इन चीजों को खरीदने से पहले घर के सामान की सूची तैयार कर लें, इस से आप जरूरत का सारा सामान आसानी से खरीद सकती हैं. ये सामान मार्केट में जाकर या औनलाइन शौपिंग कर मंगा सकती हैं.

घर की सजावट का सामान

एलईडी स्ट्रिंग लाइट्स

हर साल नए पैटर्न और डिजाइन वाली एलईडी लाइट्स उपलब्ध होती हैं, जो घर को जगमगा देती हैं. इस में इन दिनों गोल्ड मैडल दी एलईडी स्ट्रिंग लाइट की कीमत केवल 1,149 रुपए है और यह औनलाइन मिल रही है. इस से घर, बाहर और बालकनी को आसानी से सजाया जा सकता है. इन वार्म एलईडी लाइटस में 6 बड़े और 6 छोटे दीए के आकार की लाइटस होती हैं. ये सुरक्षित होने के अलावा ऐनर्जी भी सेवा करती हैं.

रंगोली डिजाइन और सामग्री

कुछ लोग जिन्हें रंगोली पसंद है लेकिन बनानी नहीं आती, त्योहारों में नई और आकर्षक डिजाइन वाली रंगोली बनाने की सामग्री बाजार और औनलाइन उपलब्ध होती है, जिसे आप आसानी से खरीद सकती हैं, साथ ही घर के मुख्यद्वार पर लगाने के लिए तोरण भी उपलब्ध होते हैं. आजकल रंगोली बनाने की किट उपलब्ध होती है, जिस में 8 रंगों के पैकेट, 4 रंगोली बनाने वाले एमडीएफ बोर्ड, 1 रंगोली बनाने की कोन के लिए वेबलकार्ट तैयार मिलता है, जिस पर आप मनपसंद रंगोली बना सकती हैं, ये 400 से 500 रुपए में मिल जाते हैं.

खुशबूदार मोमबत्तियां और डिफ्यूजर

नए फ्लेवर और डिजाइन वाली मोमबत्तियां और खुशबूदार डिफ्यूजर घर में एक खास माहौल बनाते हैं. फ्लोरल डैकोर की सुगंधित मोमबत्तियां, जिन में 6 मोमबत्तियां अलगअलग साइज और रंग में उपलब्ध हैं की कीमत 900 रुपए से शुरू होती है. इस के अलावा अलगअलग रंग और सुगंध में डिफ्यूजर भी उपलब्ध होते हैं, जिन में खासकर फेब इंडिया की लैवेंडर, गुलमोहर, वुडन अरोमा अधिक पसंद किए जाते हैं. इन की खुशबू आजकल माइल्ड रखी गई है ताकि कोई भी इन का प्रयोग कर सके.

हाउस होल्ड उपकरण

आज की महिलाएं खाना बनाने में अधिक समय नष्ट नहीं करना चाहतीं. ऐसे में स्मार्ट ऐप्लायंसिस जो हैल्दी हों की खोज उन्हें हमेशा रहती है. कुछ नए उपकरण इस प्रकार हैं:

स्मार्ट रसोई उपकरण

बाजार में कई नए स्मार्ट रसोई उपकरण लौंच होते रहते हैं, जैसे इंडक्शन कुकटौप, औटोमैटिक मिक्सर और ग्राइंडर. इस के अलावा आज लोग सेहत को ध्यान में रखते हुए एअर फ्रायर का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं, जिस में टीटीके प्रैस्टीज की एअर फ्लिप टू इन वन एअर फ्रायर और ग्रिल, जो आज की मौडर्न और हैल्दीयर कुकिंग के लिए अच्छा औप्शन है और 85त्न कम औयल में किसी भी चीज को फ्राई करती है, क्रिस्पी फ्राइस, समोसा, नगेट्स, पकौड़े आदि सभी फ्राई किए जा सकते हैं. फ्राई करने के अलावा इस में ग्रिल भी कर सकती हैं.

1 साल की वारंटी के साथ इस की कीमत 12,595 रुपए है. यह औनलाइन या मार्केट हर जगह उपलब्ध है.

इस के अलावा रोटी मेकर मशीन है, जो स्वचालित रूप से आटे की लोई से रोटी बनाने का काम करती है. यह मशीन नौनस्टिक प्लेटों के साथ आती है जो कम तेल में फूली हुई रोटियां बनाती है. विभिन्न प्रकार की रोटियां बनाने के लिए इलैक्ट्रिक और गैस से चलने वाली दोनों तरह की मशीनें उपलब्ध हैं और ये अधिक मात्रा में रोटियां बनाने में मदद करती हैं. इस से समय और मेहनत दोनों बचते हैं. घरेलू रोटी मेकिंग मशीन की कीमत 3,000 रुपए से शुरू होती है.

आधुनिक बरतनों के सैट

दीवाली पर अकसर लोग बरतन खरीदते हैं और बाजार में नई डिजाइन के बरतनों के सैट उपलब्ध होते हैं, जिन्हें घर के प्रयोग के अलावा गिफ्ट में भी दिया जा सकता है. इन में स्टेनलैस स्टील 24 गेज क्लासिक डिनर सैट, सौलिड 50 पीस सैट जो 4 से 6 लोग के लिए सैट होता है. इस में सिल्वर और डिशवाशर सेफ बरतनों के सैट भी पाए जाते हैं.

इलैक्ट्रौनिक्स और अन्य घरेलू उपकरण

हर साल ऊर्जा की खपत कम करने वाले नए फ्रिज, वाशिंग मशीन, एअर कंडीशनर, डिशवाशर आदि बाजार में आते हैं, जिन्हें लोग दीवाली पर काफी डिस्काउंट के साथ खरीदते हैं.

वोल्टास, फैबर, वर्लफूल, एलजी और बौश के सब से बैस्ट कई डिशवाशर मशीनें हैं, जिन की कीमत कम है. हाई परफौर्मैंस और एडवांस फीचर्स वाले इन डिशवाशर के यूज से बिजली की ज्यादा खपत नहीं होती है और पानी की बचत के लिए भी स्पैशल फीचर मिलते हैं, जिस की वजह से इस बैस्ट कंपनी के डिशवाशर काफी ज्यादा खरीदे जाते हैं. इन की कीमत 20 हजार रुपए से शुरू होती है. ये चिकने बरतनों को आसानी से साफ कर जर्म फ्री बना देते हैं. इन के अलावा नए फीचर्स के साथ स्मार्ट टीवी, स्पीकर और अन्य इलैक्ट्रानिक्स उत्पाद और चांदी की वस्तुएं भी इस समय खरीदी जाती हैं.

Diwali Shopping

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...