Eye Makeup:
मोटा आईलाइनर न लगाएं
ज्यादा मोटा लाइनर आंखों को और भी छोटा कर देता है या छोटा दिखाता है. इसलिए कोशिश करें कि आंखों में लाइनर थोड़ा पतला ही लगाएं ताकि आंखें हाइलाइट हो सकें.
विंग्ड आईलाइनर से आंखें बड़ी दिखती हैं
विंग्ड आईलाइनर से आंखें बड़ी दिखती हैं और मेकअप भी उभर कर आता है. इसे लगाने का भी एक तरीका है ताकि दोनों आंखों में एकसमान लाइनर लग सकें. लाइनर को आंख के कोने से शुरू करें और एक ही बार में बिना हाथ को हिलाए एक लाइन लाइनर से बनाएं और उसे बिना उठाए आंख के कोने तक खींचें. अब इस लाइनर को आंख के कोने से थोड़ा सा बाहर की तरफ खीचें जितना आप चाहें. अब जो लाइन खिंची है उस के अंदर लाइनर अच्छी तरह से भरें और एक अच्छी शेप आंख को दें. अब आप यह लाइनर कितना पतला और मोटा लगाना चाहती हैं यह आप पर निर्भर करता है.
अब दूसरी आंख पर भी यही प्रोसेस रिपीट करें. लेकिन नापें कि विंग को कितना बाहर निकालना है. यह दोनों आंखों में एक बराबर होना चाहिए. अगर दोनों विंग एकजैसी नहीं बनतीं तो कौटन स्वैब और मेकअप रिमूवर की मदद से उन्हें बैलेंस करें. परफैक्ट फिनिश के लिए विंग्ड लाइनर के साथ मसकारा और काजल का इस्तेमाल करें.
स्मज्ड आईलाइनर लगाएं
छोटी आंखों पर स्मज्ड लुक बहुत अच्छा लगता है. स्मज्ड आईलाइनर लगाने के लिए अपनी पलकों के पास आईलाइनर लगाएं, फिर उसे ब्रश या कौटन बड से जल्दी से स्मज कर लें. आप अपनी लोअर लैश लाइन पर भी हलका सा लाइनर लगा कर उसे स्मज कर सकती हैं. गहराई के लिए आप आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे छोटे ब्लेंडिंग ब्रश से लाइनर पर लगा कर रंग को गहरा और धुंधला कर सकती हैं. इस से आंखें बड़ी दिखेंगी.
ब्लैक नहीं व्हाइट आईलाइनर लगाएं
आंखों को बड़ा दिखाना चाहती हैं तो उस में व्हाइट लाइनर आप की काफी मदद कर सकता है. ब्लैक लाइनर से आंखें और भी छोटी लगेंगी इसलिए उस के बजाय व्हाइट, ब्राउन, ग्रीन, ब्लू लाइनर लगाएं. आप व्हाइट लाइनर को काजल की तरह लोअर लैश लाइन पर लगाएं. यह आप की आंखों को अंदर से बड़ा दिखाने में मदद करेगा. आप चाहें तो व्हाइट लाइनर को इनर साइड में अपर पार्ट पर लगा लें. यह लुक भी दिखने में अच्छा लगेगा.
ऊपर या नीचे में से एक जगह लगाएं लाइनर
अगर हम ऊपर और नीचे दोनों तरफ एकसाथ लाइनर लगाएंगे तो यह लुक हमारी आंखों को और भी ज्यादा छोटा दिखाएगा. इस के बजाय हमें ऊपर लाइनर लगाना चाहिए और नीचे हलका सा काजल लगाएं. इस से आंखें छोटी भी लगेंगी.
टाइटलाइनिंग लगाएं
टाइटलाइनिंग लगाने के लिए ऊपरी पलक को हलके से ऊपर उठाएं और अपनी पलकों की जड़ों के बीच में एक वाटरप्रूफ पेंसिल या जैल लाइनर लगाएं, नकि वाटरलाइन पर. यह पलकों की ऊपरी रेखा को मोटा और घना दिखाती है, जिस से आंखें बड़ी और अधिक खुली हुई दिखती हैं. नीचे की पालक लाइन पर वाइट या न्यूड आईलाइनर लगाएं ताकि आंखें ज्यादा ओपन दिखें.
कौर्नर में ब्राइटनिंग हाई लाइटर लगाएं
अपनी आंखों के कौर्नर को और भी ज्यादा बड़ा दिखाने और हाइलाइट करने के लिए वहां कोई भी शिमरी शेड लगाएं ताकि वह आंखों को एक अलग ही लुक दे सकें. अगर अंदर हल के कलर का शेड लगाया है तो बाहर ब्राइट कलर लगाएं.
आईब्रो का आर्क सही होना चाहिए
आंखों को बड़ा देखने में आईब्रो का भी अहम रोल है इसलिए ध्यान दें कि आईब्रो का आर्क सही होना चाहिए. दोनों एक सी ही शेप में होनी चाहिए.
आई लैश पर मसकारा लगाएं
आई लैश पर ऊपर नीचे मसकारा लगाने से पलके बड़ी लगेंगी जो आंखों को भी बड़ा करेंगी.
कंसीलर लगाएं
अगर आप की आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो आंखें सूजी हुए लगेंगी जिस से वे छोटी भी लगेंगी. इसलिए सब से पहले आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को छिपाने के लिए वहां कंसीलर लगाएं. कंसीलर को आंखों के बाहरी हिस्से पर लगाएं. इस के बाद फाउंडेशन और कौंपैक्ट भी लगाएं. इस से भी आंखें बड़ी दिखती हैं.
आंखों की पलकों को कर्ल करें
आप बड़ी आंखें और अच्छा आई लुक पाने के लिए अपनी पलकों या लैशेज को कर्ल कर सकते हैं. इस से आप की आंखों के लुक में काफी बदलाव आएगा. पलकों को कर्ल करने से आप को अपनी आंखों को बङा दिखाने में भी मदद मिलेगी. आप अपनी पलकों पर मसकारा लगाएं और फिर उन्हें आई लैश कर्लर से पलकों को कर्ल करें. आप अपने निचले लैशेज में भी मसकारा लगाएं और इसे 3 से 4 बार कोट करें. इस के बाद आप अपनी आंखों पर ब्राउन या किसी और रंग का काजल लगा सकते हैं. इस के लिए अच्छे कर्लर का यूज करें.
Eye Makeup