Diwali Makeup: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान जो सैफ अली खान की सुपुत्री है , और प्रसिद्ध एक्ट्रेस भी है ,अपने परफेक्ट लुक और मेकअप को लेकर हमेशा से चर्चा में रहती है, खास बात यह भी है कि उनका मेकअप सादगी से भरा होता है जो खूबसूरती को अति आकर्षक तो बनाता ही है , लेकिन वह ज्यादा गोडी अर्थात भड़काऊ ना लग कर नेचुरल और परफेक्ट लगता है , सारा अली खान अपने मेकअप के बाद नेचुरल ब्यूटी नजर आती है, लेकिन जब कोई त्यौहार होता है तो सारा अली खान का लुक ग्लैमर से भरा होता है भले ही उस दौरान ज्यादा गोडी मेकअप नहीं होता लेकिन उनका चेहरा किसी अप्सरा की तरह चमकता है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने त्योहारों के मौसम में सजने सवरने को लेकर खास टिप्स शेयर किए , और मेकअप को लेकर सारा ने बताया की हर महिला को सजना सवरना अच्छा लगता है , लेकिन उनका मेकअप कई बार परफेक्ट नहीं होता जिस वजह से उनको शर्मिंदगी उठानी पड़ती है ऐसे में त्योहारों के दौरान खास तौर पर दिन में किस तरह का मेकअप करना चाहिए सुबह या दोपहर के वक्त फैमिली फंक्शन में फ्रेश लुक कैसा अच्छा लग सकता है ?आप बिना ओवर मेकअप किए हुए ग्लोइंग और फ्रेश लुक में कैसे अच्छे और खूबसूरत दिख सकते हैं? ऐसे ही कई सारे खूबसूरती को और बढ़ाने और परफेक्ट मेकअप के जरिए ग्लोइंग स्किन के साथ परफेक्ट मेकअप करने के खास तौर पर दिवाली के मौके पर सारा अली खान ने कुछ बेहतरीन टिप्स दिए जो इस प्रकार है:
दीवाली पर सुबह या दोपहर के समय सही मेकअप का तरीका
अगर दिवाली के मौके पर सुबह या दोपहर को फंक्शन में जाने के लिए मेकअप करें तो सबसे पहले चेहरे को साफ और हाइड्रेट रखें अगर हो सके तो चेहरे पर मेकअप शुरू करने से पहले बर्फ के टुकड़े से हल्की सी मालिश कर ले, उसके बाद हल्का सा फाउंडेशन या टिंटेट मॉइश्चराइजर चेहरे पर लगाए ,उसके ऊपर से प्राइमर अपलाई करे ,ताकि मेकअप लंबे समय तक टिक सके और फेस पर चमक बनी रहे. चेहरे पर रेडिएंट ग्लो के लिए नाक के ऊपरी हिस्से पर गाल पर और आंख के निचले हिस्से पर सॉफ्ट हाइलाइटर लगाए.
हल्की चमक चेहरे को ब्राइट कर देती है इसके बाद चेहरा धूप में ग्लो करता है . गालो के अपल्स पर पिंक पीच या हल्का सा पिंक लाइट रेडिश ब्लश नाक पर भी लगाए , आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए हल्के शेड्स जैसे पिक शिमर पीच लगे और आंखें बड़ी दिखाने के लिए मस्कारा पलकों पर और आंखों के ऊपर लाइनर , आंख के अंदरूनी कॉर्नर पर हल्का शीमर अपलाई करे इसके बाद तस्वीरों में आंखें बहुत अच्छी लगती है.
दोपहर के समय लिप्स को खुबसूरत बनाने के लिए सॉफ्ट पिंक पीच या कोरल टीटेंड लिप बाम चुने , जो हल्का और शाइनिंग से भरा नजर आता है.
आइब्रोज को नरम और डिफाइंड दिखने के लिए ब्रश से ऊपर की तरफ कंघी करें ताकि आइब्रोज उठे हुए और डार्क लगे, आंखों के कॉर्नर में सिमर का उपयोग करें इसके बाद धूप में भी आंखें खिली खिली लगती हैं, यह छोटी-छोटी बातें फोटोज में खूबसूरती और ज्यादा बढ़ाती है, आखिर में पूरे मेकअप को सेट करने के लिए लाइट डयूवी सेटिंग स्प्रे से मेकअप को सेट करे . ताकि पूरे दिन आप फ्रेश दिखे, फंक्शन के दौरान टच अप के लिए पर्स में लिप बाम, छोटा आईना , मिनी ग्लास या ब्लश पर्स में साथ ही रखें.
इस तरह का लुक एक लड़की के लिए न सिर्फ आरामदायक होता है बल्कि पूरा दिन चेहरे को खूबसूरत और ताजगी से भरा बनाए रखना है.
Diwali Makeup