Shabana Azmi: अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी उन दिनों अपने किरदार में इतनी जान डाल देती थीं कि उन के किरदार से प्रभावित लोग उन से मिलने उन के घर तक पहुंच जाते थे.

ऐसा ही एक वाकेआ उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे महेश भट्ट निर्देशित और शबाना आजमी, कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल अभिनित फिल्म ‘अर्थ’ ने कई शादीशुदा महिलाओं को प्रभावित कर दिया था.

किरदार में जान

75 वर्षीय शबाना आजमी ने बताया कि जब उन की महेश भट्ट निर्देशित फिल्म ‘अर्थ’ रिलीज होने वाली थी तब फिल्म देखने आए डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ‘अर्थ’ फिल्म का क्लाइमैक्स चेंज करने के लिए कहा, क्योंकि फिल्म के आखिर में पति बने कुलभूषण खरबंदा जब अपनी गलतियों का एहसास कर के अपनी प्रेमिका को छोड़ कर वापस घर लौटना चाहते हैं तो मैं उन को स्वीकार करने से इनकार कर देती हूं.

उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं, मुझ से प्यार करने वाले दूसरे हीरो राज किरण से भी मैं किसी बंधन में बंधने से इनकार कर देती हूं और अकेले रहना ही पसंद करती हूं.

शबाना ने बताया,”डिस्ट्रीब्यूटर्स को फिल्म का क्लाइमैक्स बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक दिन भी नहीं चलेगी, जिस में पति के माफी मांगने के बावजूद पत्नी उस के पास वापस नहीं लौटती, क्योंकि महेश भट्ट और मुझे फिल्म का क्लाइमैक्स ही पावरफुल लगा था. इसलिए हम ने क्लाइमैक्स बदलने से इनकार कर दिया था.

खास बात क्या थी

आखिरकार फिल्म ‘अर्थ’ रिलीज हुई और लोगों द्वारा काफी पसंद भी की गई. इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला, लेकिन खास बात यह हुई कि इस फिल्म ने शादीशुदा औरतों को काफी प्रभावित किया, जिस के बाद ये औरतें मुझ से मिलने मेरे घर आने लगीं. वे मेरी प्रशंसक नहीं थीं बल्कि उन को सिर्फ ‘अर्थ’ में मेरे किरदार ने इतना ज्यादा प्रभावित किया कि मुझ से अपनी शादीशुदा जिंदगी की समस्याओं का हल और सुझाव मांगने मेरे घर पर आने लगीं.

मैं ने तो सिर्फ अपना रोल प्ले किया था, इसलिए मैं उन औरतों की झुंड को देख कर डर गई थी. मैं कोई सलाहकार तो थी नहीं. एक नौर्मल ऐक्ट्रैस थी. लेकिन उन दिनों मुझे इस बात का एहसास जरूर हुआ कि किसी फिल्म में कोई किरदार निभाना एक ऐक्टर या ऐक्ट्रैस के लिए कितनी जिम्मेदारी भरा काम है.

दरअसल, कई बार हमारे द्वारा निभाए गए किरदार दर्शकों को नई राह दिखाने में भी काम आते हैं.

Shabana Azmi

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...