Ashnoor Kaur: ‘बिग बॉस 19’ में बीते हफ्ते प्रतियोगी तान्या मित्तल, कुनिका और नीलम गिरी ने मिल कर 21 वर्षीय अशनूर कौर का जम कर मजाक उड़ाया. मजाक की वजह अशनूर का मोटापा था, जिस की वजह से तान्या और अन्य लोगों ने मिल कर एकदूसरे से चुगली करते हुए अशनूर के मोटापे को ले कर भद्दे कमैंट्स पास किए. तान्या ने अशनूर को डायनासोर, मोटी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर के व बौडी शेमिंग कर के बेइज्जती करने वाला काम किया.

मोटापे की वजह

इस के बाद सलमान खान ने वीकेंड में सभी की क्लास लगाई, जिस के बाद अशनूर कौर ने सलमान के सामने अपने मोटापे की वजह बताते हुए अपना दुख और बीमारी को ले कर अपनी तकलीफ जाहिर की.

अशनूर कौर ने रोते हुए बताया कि उन के मोटापे की असली वजह हारमोंस डिसबैलेंस प्रौब्लम है. अशनूर ने सलमान खान के सामने अपना दुख जाहिर करते हुए बताया कि हारमोंस प्रौब्लम के चलते तनावपूर्ण स्थिति में उन का वजन बढ़ने लगता है. पिछले 7 सालों से अशनूर ने कोई जंक फूड नहीं खाया है. खाना भी उन का बहुत कम है. उन्होंने बहुत डाइटिंग भी की है. फिर भी उन का वजन उस वक्त ज्यादा बढ़ जाता है जब उन को टैंशन होती है या वे तनावपूर्ण माहौल में रहती हैं.

इटिंग डिसऔर्डर

अशनूर के अनुसार, ‘बिग बॉस’ में आने से पहले मैं ने अपना 9 किलोग्राम वजन कम कर लिया था, लेकिन ‘बिग बॉस’ में आने के बाद मेरा वजन फिर से बढ़ गया, क्योंकि टैंशन में मेरा शरीर फूलने लगता है. बतौर टीनएजर मैं ने कई चीजें ट्राई कीं, बहुत डाइटिंग भी की.

एक समय ऐसा भी आ गया कि मुझे इटिंग प्रौब्लम शुरू हो गई. मुझे इटिंग डिसऔर्डर हो गए थे. मैं अगर कुछ भी खाती हूं तो मुझे उलटी होने लगती है. अपने मोटापे को ले कर मुझे कई बार अपमान भी सहना पड़ा है, इसलिए अपनेआप को स्लिमट्रिम बनाने के लिए मैं 14 साल की उम्र से पतले होने की कोशिश में लगी हुई हूं.

अशनूर की बात सुन कर घर के सभी लोग दुखी हो गए. सलमान खान ने अशनूर से कहा कि उन के साथ भी यही प्रौब्लम है. सलमान खान के अनुसार, वे भी जब तनावपूर्ण स्थिति में रहते हैं, तो उन का वजन बढ़ने लगता है.

सलमान खान ने अशनूर को सहयोग देते हुए घर के उन सभी लोगों की क्लास लगा दी जो अशनूर के मोटापे को ले कर बौडी शेमिंग जैसी हरकतें कर रहे थे. उन्होंने समझाते हुए कहा कि हरेक का शरीर अलगअलग होता है. उन की प्रौब्लम्स भी अलगअलग होती हैं. इसलिए बौडी शेमिंग के पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप की कही बातें सामने वाले को मानसिक तौर पर परेशान न करें.

Ashnoor Kaur

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...