Bollywood LoveStories: कहते हैं प्रेम रोग एक ऐसा रोग है जो लाइलाज है यानि कि उस का कोई इलाज नहीं है, क्योंकि यह रोग जिस को लग जाता है उस के ऊपर कोई भी इलाज काम नहीं करता. प्रेम रोग से पीड़ित प्रेमी अगर एकदूसरे के लिए जान देने को तैयार होते हैं तो प्यार में धोखा मिलने पर उसी प्रेमी की जान लेने से भी पीछे नहीं हटते. इस बात का अनुभव जहां वास्तविक जीवन में देखने को मिला है, वहीं फिल्मों में ऐसे कई प्यार करने वाले आशिक देखने को मिले हैं जो अपने प्यार को ले कर इतने पजेसिव होते हैं कि किसी का खून करने से भी पीछे नहीं हटते.
फिल्में हों या असली जीवन, इस तरह के प्यार करने वाले आशिक हमेशा चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस से भी ज्यादा खतरनाक है एकतरफा प्यार करने वाले आशिक क्योंकि एकतरफा प्यार असल में झूठ पर जीने वाला प्यार होता है जिस में एक प्यार करने वाला इंसान जो किसी से बेइंतिहा प्यार करने लगता है और उसे यह लगता है कि सामने वाला इंसान भी उस से उतना ही प्यार करता है लेकिन वह बोलता नहीं है. लेकिन असल में सच यह होता है कि कोई आप से बहुत ज्यादा प्यार करता है तो आप उस को दुख नहीं पहुंचाना चाहते और उसे हमदर्दी दिखाते हुए दोस्ती के तहत उस के एकतरफा प्यार को बिना कुछ कहे झेल लेते हैं, क्योंकि आप नहीं चाहते कि आप उस का किसी भी तरह दिल दुखाएं जो आप से बहुत प्यार करता है.
कई बार एकतरफा प्यार करने वाले प्रेमी को सचाई पता भी चल जाती है तो भी वह झूठ में जीना चाहता है और अपने एकतरफा प्यार के तहत कई बार अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा देता है. उसी प्यार के सहारे पूरी जिंदगी निकाल देता है. किसी और से शादी किए बिना अपने झूठे प्यार के सहारे पूरा जीवन निकाल देता है.
एकतरफा प्यार करने वाले पर एक शायर कहते भी हैं- ‘माना कि गैर है सपने, खुशियां मेरी अधूरी, मगर जिंदगी जीने के लिए गलतफहमियां भी हैं जरूरी…’
ऐसे प्रेमी मन ही मन अपने काल्पनिक प्रेमी को सबकुछ मान कर पूरी जिंदगी उस के नाम पर ही बिता देते हैं फिर चाहे वह शादीशुदा ही क्यों न हो या फिर 4-5 बच्चों का बाप ही क्यों न हो. ऐसे प्यार करने वाले सबकुछ पता होते हुए भी अपने प्रेमी को नहीं छोड़ते और कई बार उस के साथ बिना कोई नाम दिए सिर्फ उस प्रेमी का साथ पाने के लिए लिवइन रिलेशनशिप तक में सालों साथ रह जाते हैं.
ऐसे लोगों की जिंदगी का एक ही फलसफा होता है- प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो.
इस तरह के एकतरफा प्यार करने वाले आशिकों के किस्से हर जगह सुनने को मिलेंगे, लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड भी इस से अछूता नहीं है, जहां खूबसूरत चेहरों की भरमार है. कुछ ऐसे प्यार करने वाले आशिक भी हैं, जो एकतरफा प्यार के चक्कर में अपनी पूरी जिंदगी बरबाद कर दी लेकिन किसी और को नहीं अपनाया.
बौलीवुड और एकतरफा प्यार
बौलीवुड में कई ऐसे ऐक्टर हैं जिन्होंने एकतरफा प्यार के चक्कर में पूरा जीवन अपने प्यार के नाम निकाल दिया. फिर चाहे वह ऐक्टर और फिल्म मेकर गुरुदत्त हों जिस ने वहीदा रहमान के प्यार में सिर्फ जिंदगी ही बरबाद नहीं की बल्कि जिंदगी खत्म कर ली. एक जमाने के सब से हैंडसम हीरो देव आनंद भी मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री सुरैया के प्यार में पागल थे. दोनों ने साथ में मिल कर कई फिल्में भी कीं. इस जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता था. देवानंद ने सुरैया के सामने अपने प्यार का इजहार किया तो अभिनेत्री सुरैया ने न कर दिया.
इसी तरह सुलक्षणा पंडित एक जमाने की मशहूर हीरोइन थीं. वे ऐक्टर संजीव कुमार से बेहद प्यार करती थीं लेकिन जब सुलक्षणा पंडित ने संजीव कुमार के सामने अपने प्यार का इजहार किया तो संजीव कुमार ने उन का प्यार अस्वीकार कर दिया, जिस का असर सुलक्षणा पर इस कदर पड़ा कि उन का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया.
फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला संजय दत्त से एकतरफा प्यार करती थीं, लेकिन उन्होंने अपना यह प्यार जगजाहिर नहीं किया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनीषा कोइराला ने संजय दत्त के प्रति अपने एकतरफा प्यार का जिक्र किया.
करिश्मा कपूर एक समय में अजय देवगन से बेहद प्यार करती थीं, लेकिन उन का यह प्यार असफल रहा.
मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली जिन्होंने एक लड़की के प्यार में असफल होने पर पूरी जिंदगी बिना शादी के निकाल दी.
ऐक्टर संजीव कुमार जो हेमा मालिनी से प्यार करते थे लेकिन हेमा मालिनी उन से प्यार नहीं करती थीं. ऐसे में हेमा मालिनी के प्यार में मिली बेरूखी से पीड़ित हो कर पूरी जिंदगी अपने इसी प्यार के नाम निकाल दी.
मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर, जो अक्षय कुमार की बीवी और ऐक्ट्रैस ट्विंकल खन्ना से एकतरफा प्यार करते थे, लेकिन ट्विंकल की तरफ से कोई प्यार भरा रिस्पौंस न मिलने पर करण जौहर ने भी शादी नहीं की.
मशहूर खलनायक और गब्बर सिंह कहलाने वाले अमजद खान से उस समय की मशहूर डांसर कल्पना अय्यर बहुत प्यार करती थीं. यह प्यार भी एक तरफा था. लिहाजा, अमजद खान की मौत होने के बावजूद कल्पना अय्यर ने किसी और से शादी नहीं की.
एकतरफा प्यार पर बनी फिल्में
किसी शायर ने सच ही कहा है-‘यह इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए, इक आग का दरिया है, और डूब के जाना है…’ शायर की इस बात को वे लोग ज्यादा अच्छे से समझते हैं जिन्होंने टूट कर प्यार तो किया लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ तनहाई, दुख और उदासियां ही मिलीं.
इसी बात को मद्देनजर रखते हुए करण जौहर ने रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा को ले कर फिल्म बनाई, जिस का नाम है ‘ऐ दिल है मुश्किल.’ इस फिल्म के जरीए करण जौहर ने अपने एकतरफा प्यार के दर्द को फिल्म के जरीए प्रस्तुत किया.
इसी तरह एकतरफा प्यार पर कई और फिल्में बनीं. ऋषि कपूर पद्मिनी कोल्हापुरी की फिल्म ‘प्रेमरोग’, राज बब्बर और डिंपल कपाड़िया अभिनीत ‘एतबार’, शाहरुख खान जूही चावला अभिनीत ‘डर’, माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान अभिनित ‘अंजाम’, शाहरुख दिव्या भारती अभिनीत ‘दीवाना’, संजय दत्त माधुरी अभिनीत ‘खलनायक’, करिश्मा कपूर और शाहरुख खान अभिनीत ‘दिल तो पागल है’, उर्मिला मातोंडकर फरदीन खान अभिनीत ‘प्यार तूने क्या किया’, ऐश्वर्या राय शाहरुख खान अभिनित ‘देवदास’, दीपिका पादुकोण सैफ अली खान अभिनीत ‘काकटेल‘ आदि फिल्में एकतरफा प्यार पर आधारित हैं.
Bollywood LoveStories
