Govinda: आज के समय में अगर कोई धंधा सब से ज्यादा जोरों पर है तो वह है ज्योतिष का धंधा. यह एक ऐसा फलताफूलता बिजनैस है, जिस से कई लोग जुड़ना चाहते हैं, क्योंकि अगर एक बार यह धंधा चल निकला तो बिना मेहनत किए पैसे कमाना आसान हो जाता है.
इस के पीछे खास वजह यह है कि आज के समय में लोग अपने ऊपर विश्वास करने से ज्यादा अंधविश्वास और ज्योतिष पर विश्वास करते हैं.
अंधविश्वास में फंसा ग्लैमर वर्ल्ड
ग्लैमर वर्ल्ड इस अंधविश्वास में सब से ज्यादा फंसा हुआ है. इस बात का जीताजागता उदाहरण बौलीवुड स्टार गोविंदा है. गोविंदा उन ऐक्टरों में से एक हैं, जो एक समय में हीरो नंबर-1 कहलाते थे. लेकिन बाद में उन का समय बदला और आज वे कहीं भी नहीं हैं.
गोविंदा से ज्यादा आज के समय में उन की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बेबाक बयान और जोरदार हंसी के चलते चर्चा में हैं. सुनीता पूरी तरह से बिंदास ओर सच बोलने को ले कर चर्चा में बनी रहती हैं. सुनीता आहूजा के अनुसार, वे लोगों को खुश करने के लिए चिकनीचुपड़ी बातें नहीं करतीं बल्कि जो भी सच है वे वही बोलती हैं. ऐसे में जिन लोगों को सच सुनना अच्छा लगता है उन सभी को सुनीता की बातें समझ आती हैं और जिन को नहीं अच्छा लगता उन को सुनीता पसंद नहीं आतीं.
पूजापाठ के नाम पर ठगी
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के अनुसार सुनीता को सब से ज्यादा जो लोग नहीं पसंद करते हैं उन में एक तो गोविंदा के अगलबगल रहने वाले चमचे होते हैं जो गोविंदा को मसका लगा कर चने के झाड़ पर चढ़ा कर पैसे एठते रहते हैं और दूसरे वे जो ज्योतिष हैं और जो पूजापाठ के नाम पर और मंत्रों का जाप कर के कामयाबी दिलाने के नाम पर गोविंदा से लाखों रुपए लूटते रहते हैं.
सुनीता कहती हैं,”मैं तो गोविंदा के अगलबगल रहने वाले ज्योतिषों को मुंह पर ही बोल देती हूं कि अगर तुम में गोविंदा की जिंदगी सुधारने की क्षमता है तो अपनी जिंदगी क्यों नहीं सुधार ली. अगर तुम्हारे पास इतना ही टेलैंट है तो तुम्हें महलों में होना चाहिए था मेरे पति के आगेपीछे नहीं घूमना चाहिए था.”
कर्म पर भरोसा
सुनीता को पूरी तरह से कर्म और मेहनत पर विश्वास है. उन के अनुसार, ग्लैमर वर्ल्ड में कई ज्योतिष कलाकारों को बेवकूफ बना कर उन से लाखों रुपए लूट रहे हैं और खासतौर पर फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे ढोंगी ज्योतिषों का धंधा जोरों पर चल रहा है क्योंकि उन के पास अंधविश्वास में फंसे बेवकूफ बनने वाले कई कलाकार मौजूद हैं.
वे कहती हैं कि मेरे पति गोविंदा उन्हीं में से एक हैं जो ज्योतिषों को लाखों रुपए देते रहते हैं.
सुनीता कहती हैं,”मेरा मानना है कि हर इंसान को अपना कर्म अच्छा रखना चाहिए. अगर आप किसी के साथ बुरा करेंगे तो वह किसी न किसी तरह आप के पास लौट कर आएगा और कुदरत ने जो तय कर दिया है, जितनी जिंदगी तय की है, जितना संघर्ष तय किया है या जितनी सफलता तय की है वह सब हमें मिलेगा जरूर. लेकिन यह सब ज्योतिषों की वजह से बिलकुल नहीं मिलेगा, बल्कि आप को अपनी वजह से ही मिलेगा, फिर चाहे वह अच्छा हो या बुरा.”
Govinda
