Winter Facial: सर्दियों में स्किन को खास केयर की जरूरत होती है. लेकिन हमें लगता है कि सर्दी के मौसम में फेशियल करवाने से त्वचा और भी खराब हो जाएगी क्योंकि इस मौसम में स्किन बहुत ड्राई हो जाती है.

ऐसे में अगर आप स्किन केयर नहीं करतीं तो आप की स्किन पर उम्र की लकीरें जल्द ही पड़नी शुरू हो जाती हैं. इतना ही नहीं, अगर विंटर में स्किन की सही केयर करने के ब्यूटी टिप्स आप जान लेंगी तो आप को ग्लोइंग स्किन मिलेगी और उम्र से पहले चेहरे पर पड़ रही झुर्रियां भी नहीं नजर आएंगी.

दरअसल, सर्दियों में ठंडी हवाओं के संपर्क में रहने के कारण त्वचा रूखी हो जाती है. ऐसे में फेशियल करना एक बहुत बड़ी समस्या होती है, क्योंकि आम दिनों में तो हमारी त्वचा सामान्य रहती है लेकिन सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी हो जाती है.

इस मौसम में फेशियल के लिए विशेष प्रकार के फेस पैक और मसाज क्रीम की आवश्यकता होती है, जो हमारी त्वचा की नमी को बरकरार रखते हैं.

त्वचा की खोई नमी लौटाने के लिए हमें मौसम के अनुसार मसाज क्रीम का उपयोग करना चाहिए. मसाज हमारे शरीर की थकान को भी दूर करता है. इसलिए इस प्रक्रिया में ऐक्यूप्रेशर के पौइंट को उंगलियों से प्रेस किया जाता है.

क्यों जरूरी है फेशियल करवाना

-ठंड के मौसम में त्वचा ड्राई और बेजान नजर आने लगती है. ऐसे में फेशियल आप की स्किन को नमी देने का काम करता है. इस के अलावा ऐक्सफोलिएशन से डेड स्किन से राहत मिलती है.

-ज्यादातर फेशियल किट्स में विटामिन ई और ऐंटीऔक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो आप की त्वचा को पोषण देने का काम करते हैं. सर्दियों में त्वचा को हैल्दी रखने के लिए दोनों ही इनग्रेडिऐंट्स महत्त्वपूर्ण माने जाते हैं.

-इस मौसम में नमी कम होने की वजह से त्वचा में ऐलर्जी हो जाती है और खुजली होने लगती है. ऐसे में फेशियल त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है.

-सर्दियों में त्वचा की डीप क्लीनिंग नहीं हो पाती है. कई बार ठंड ज्यादा होने की वजह से हम चेहरा भी कम धोते हैं, जिस की वजह से ब्लैकहेड्स, गंदगी चेहरे पर बनी रहती है. फेशियल इन सभी चीजों को दूर करने का काम करता है.

फेशियल से पहले स्किन क्लींजिंग

फेशियल से पहले स्किन क्लींजिंग बेहद जरूरी होती है. ऐसा करने से स्किन के ऊपर की एक परत, जिसे आप डेड स्किन भी कह सकते हैं वह साफ हो जाती है. सर्दियों में फेशियल जरूर करवाना चाहिए. विंटर फेशियल में क्लींजिंग भी अलग तरह से की जाती है. आप अगर अंडे का इस्तेमाल कर सकती हैं, तो आप की स्किन को इस से बड़ा फायदा होगा.

अंडा प्रोटीन का सब से अच्छा सोर्स होता है और स्किन पर जब इसे इस्तेमाल करती हैं तो आप की स्किन का ग्लो लोग आसानी से नोटिस कर पाते हैं.

फेशियल मांसपेशियों को रिलैक्स करेगा

सर्दी में बहुत सी महिलाओं को कमजोर जो लाइन की परेशानी होती है. ऐसे में फेशियल बहुत हद तक इस समस्या की रोकथाम के लिए सहायक है. जब भी आप पार्लर जाएं तो वहां मसाज भी करवाएं. यह आप की मांसपेशियों को रिलैक्स करेगा. आप स्वयं भी उंगलियों की मदद से फेशियल कर सकती हैं. आजकल बाजार में एक किस्म का फेस मसाजर उपलब्ध है. इस का उपयोग भी आप आसानी से कर सकते हैं. इस के अलावा आप कुछ और भी फेशियल को आजमा सकती हैं.

सर्दियों में क्या न करें 

पील औफ मास्क इस्तेमाल न करें : विंटर्स में फेशियल के दौरान पील औफ मास्क न करें, क्योंकि यह इस मौसम में होने वाली ड्राइनैस को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं, जिस से खुजली और रैडनेस बढ़ सकती है, बल्कि इस की जगह मोइस्चराइजर फेस मास्क या फेसपैक का इस्तेमाल करें.

सर्दियों में गरम पानी से मुंह न धोएं : वैसे तो गरम पानी से मुंह धोना किसी भी मौसम में सही नहीं होता, लेकिन सर्दियों में औलरेडी स्किन ड्राई रहती है. ऐसे में गरम पानी के इस्तेमाल से यह प्रौब्लम और ज्यादा बढ़ सकती है. साथ ही इस से स्किन का नैचुरल औयल भी कम होने लगता है.

मोइस्चराइजर इस्तेमाल न करना : फेशियल के बाद हमेशा मोइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. इस स्टेप को बिलकुल अवौयड न करें, क्योंकि फेशियल के बाद त्वचा को थोड़ी ज्यादा नमी की जरूरत होती है. इस के लिए आप क्रीम या नौर्मल नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

सर्दियों के लिए कुछ बेहतरीन फेशियल कौन से हैं

हाइड्रेटिंग/डीहाइड्रेशन फेशियल : जब ज्यादा सर्दियां होती हैं तब यह फेशियल सब से बढ़िया रिजल्ट देता है. यह ह्यलूरोनिक एसिड, प्राकृतिक तेलों और मोइस्चराइजिंग मास्क से नमी को फिर से भरने में मदद करता है. यह सीधे त्वचा में नमी पहुंचाता है. यह ट्रीटमैंट आप की स्किन को क्लियर और स्मूद बनाने में मदद करता है.

जो लोग अपनी त्वचा पर हाइड्रेटिंग फेशियल का इस्तेमाल करते हैं, तो उन लोगों की त्वचा नैचुरल तरीके से मोइस्चराइजर बनी रहती है. इसलिए यह फेशियल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इस के साथ ही यह फेशियल त्वचा की बारीक लाइनों को सही कर देता है और इस से त्वचा प्लंप और हाइड्रेटेड बन जाती है. यह फेशियल मुंहासे, ड्राइनैस और झुर्रियों के ट्रीटमैंट में भी मदद कर सकता है. यह नमी, रूखेपन से राहत देता है और साथ ही त्वचा को कोमलता देता है.

इस में 3 स्टेप्स होते हैं- ऐक्सफोलिएशन, इंफ्यूजन और हाइड्रेशन.

हर्बल फेशियल : इस फेशियल से स्किन के दागधब्बे भी दूर होते हैं.

फ्रूट फेशियल (खासकर केले, पपीते जैसे नमी देने वाले फलों का उपयोग) : ये प्राकृतिक फल विटामिन और ऐंटीऔक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो त्वचा को पोषण और गुलाबी निखार देते हैं. इस तरह ये प्राकृतिक पोषण, त्वचा की रंगत में सुधार करते हैं.

औक्सीजन फेशियल : घर से बाहर निकलते ही प्रदूषण, धूलमिट्टी और सूर्य की हानिकारक किरणें आप की त्वचा को रूखी और बेजान बना देती हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए औक्सीजन फेशियल एक बेहतर विकल्प होता है. चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है. अगर आप हाइड्रेटेड स्किन, ईवन स्किनटोन, ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो वह भी इस से हो जाती है. यह त्वचा में होने वाली कई गंभीर समस्याओं से भी बचाता है.

इस फेशियल में सब से पहले त्वचा को गहराई से साफ किया जाता है और उस के बाद 2 मिनट के लिए त्वचा पर औक्सीजन स्प्रे किया जाता है.

गोल्ड या पर्ल फेशियल (चमक और पोषण के लिए) : इन फेशियल किट में अकसर मोइस्चराइजिंग क्रीम की मात्रा अधिक होती है और ये चमक लाते हैं. इन से त्वचा में चमक और त्वचा में निखार आता है.

ऐक्सफोलिएटिंग फेशियल : यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और त्वचा की रंगत और बनावट को बेहतर बनाने में मदद करता है.

कार्बन फेशियल : यह सेलिब्स का पसंदीदा है. इस में त्वचा पर कार्बन लोशन लगाया जाता है, जिस के बाद लेजर ट्रीटमैंट किया जाता है. लेजर कार्बन को तोड़ता है जिस से डेड स्किन सेल्स, ऐक्सेस औयल और चेहरे की अशुद्धियों को हटाने में मदद मिलती है.

Winter Facial

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...